भारत में बीएमडब्ल्यू iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी 28 सितंबर को होगी लॉन्च

bmw ix1 electric-3

बीएमडब्ल्यू iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी तीसरी पीढ़ी की X1 पर आधारित है, जो 438 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है

प्रीमियम कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में iX इलेक्ट्रिक एसयूवी, i4 ग्रेन कूप और i7 इलेक्ट्रिक सेडान की बिक्री करती है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलिओ को बढ़ाने के लिए भारत में iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 28 सितंबर को पेश करेगी। बीएमडब्ल्यू iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी तीसरी पीढ़ी X1 पर आधारित है, जो वित्त वर्ष 2023 में बीएमडब्ल्यू की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। उम्मीद है कि इसे xDrive30 वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग 60-65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

पावरट्रेन के संबंध में ये 313 बीएचपी की पावर और 494 एनएम के पीक टॉर्क के साथ प्रत्येक एक्सल पर एक डुअल-मोटर सेटअप का उपयोग करेगी। लिथियम-आयन बैटरी की क्षमता 64.7kWh आंकी गई है, जो 438 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 11kW का चार्जर मिलेगा।

हालांकि यह 130 किलोवाट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्टैंडर्ड चार्जर से वाहन को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 6.5 घंटे लगेंगे, जबकि 130kW फास्ट चार्जर पर इसे 30 मिनट से कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

bmw ix1 electric

डिजाइन की बात करें तो डोनर एसयूवी की तुलना में इसे कुछ बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। अपडेट की बात करें तो इसके फ्रंट में बड़ी बीएमडब्लू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल और थोड़ा नया डिज़ाइन किया गया एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और दोबारा डिजाइन की गई टेललाइट मिलेगी।

बीएमडब्ल्यू एसयूवी होने की वजह से ये सेफ्टी फीचर्स से भी भरपूर होने वाली है। इसमें स्टैंडर्ड 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे ADAS फीचर्स मिलेंगे।

bmw ix1 electric-2

इसके अलावा नई बीएमडब्ल्यू iX1 में एंबिएंट लाइटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरैमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, रियर मोबाइल चार्जर, फ्रंट में वायरलेस चार्जिंग, डुअल 10.7-इंच डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री आदि मिलते हैं।