भारत में बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई लॉन्च, कीमत 1.16 करोड़ रूपए

BMW IX electric SUV

बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक भारत में केवल एक्सड्राइव40 के साथ सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 425 किमी की रेंज देने में सक्षम है

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आईएक्स को लॉन्च कर दिय़ा है, जिसकी कीमत 1.16 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। यह एसयूवी भारत में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे देश में सीबीयू रूट के माध्यम से लाया गया है। भारत में इस ईवी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से है।

भारत में इस एसयूवी को एक्सड्राइव40 के साथ सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर है। यह मोटर 76.6 kWh बैटरी पैक के साथ मिलकर कार्य करता है और 326 एचपी की पावर और 630 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 425 किमी (WLTP साइकिल) की रेंज देने में सक्षम है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी सड़कों पर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और केवल 6.1 सेकंड में से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे 150kW DC चार्जर की मदद से महज 31 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50kW DC चार्जर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूरा चार्ज होने में डेढ़ घंटे लगता है।BMW iX Electricइस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक्सटेरियर डिजाइन आईनेक्स्ट कॉन्सेप्ट से प्रेरित है और फ्रंट फेसिया में किडनी ग्रिल्स की एक जोड़ी मिलती है। ऊपरी हिस्से में हल्के बैंड के साथ स्लीक हेडलैम्प, 3डी बोनट, सिंगल रियर लाइट, एयर इनलेट और मस्कुलर बोनट संरचना है, जबकि यह फ्यूचरिस्टिक टेल लैंप्स, डिफ्यूज़र इंसर्ट के साथ बम्पर, फ्रेमलेस विंडो, एंगुलर रूफलाइन, 21-इंच के व्हील्स, स्कल्प्टेड बूटलिड और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर आदि से लैस है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीददारों के लिए फायटोनिक ब्लू, मिनरल वाइट, ब्लैक सैफायर और सोफिस्टो ग्रे जैसे कलर विकल्प में उपलब्ध है। ब्रांड की अन्य कारों की तरह यह भी फीचरपैक गाड़ी है और इसे 14.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेटेस्ट iDrive 8 टेक, इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक ग्लास रूफ आदि मिलते हैं।BMW iX Electricइसके अलावा यह एसयूवी 18-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो, कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, बीएमडब्ल्यू स्काई लॉन्च पैनोरमा ग्लास रूफ मल्टी-फंक्शनल सीट्स, मसाज फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग आदि से लैस की गई है। इस इलेक्ट्रिक कार ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में सभी टेस्ट श्रेणियों में सबसे ज्यादा 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। लॉन्च के साथ ही इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।