BMW 3 Series की खरीद पर 5 लाख रूपए तक की छूट

bmw 3 series

भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) का मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास (Mercedes-Benz C-class), ऑडी ए4 (Audi A4) और जगुआर एक्सई (Jaguar XE) से मुकाबला है

नई जेनरेशन की बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) को पिछले साल अगस्त में देश में लॉन्च किया गया था और यह लक्जरी सेडान भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू (BMW) की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। हालांकि इस वक्त चल रही मंदी के कारण कंपनी ने इस सीरीज की खरीद पर भारी की छूट दे रही है।

कंपनी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के बीएस6 330i M स्पोर्ट वैरिएंट वाले मॉडल पर करीब 3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि कुछ डीलरशिप के पास अभी भी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की कुछ यूनिट बची है, जो कि 2019 मैन्युफैक्चर्ड हैं जिनपर डीलर 4.5 लाख से 5 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह कार वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती बीएमडब्ल्यू कार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कार किसी भी मामले में कम है। फीचर्स में BMW 3 सीरीज को 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बीएमडब्ल्यू ऐप, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग असिस्टेंट जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

BMW 3 Series-2

इस कार के साथ ऑप्शन के रूप में बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, बीएमडब्ल्यू कंडीशन बेस्ड सर्विस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

पावरट्रेन में 2.0-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं, बीएमडब्ल्यू 320d डीजल मॉडल 190 पीएस का पावर आउटपुट के साथ 400 एनएम पर टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 330i पेट्रोल एडिशन में 258 पीएस और 400 एनएम का पावर और टॉर्क आउटपुट है। ट्रांसमिशन में दोनों पावरट्रेन पर स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है।

BMW 3 Series

बीएमडब्ल्यू (BMW) वर्तमान में 3 सीरीज़ को 41.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो 48.5 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में इस लक्जरी सेडान का मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास (Mercedes-Benz C-class), ऑडी ए4 (Audi A4) और जगुआर एक्सई (Jaguar XE) से मुकाबला है।