बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक सेडान का 28 अप्रैल को भारत में होगा अनावरण

bmw i4 electric

बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक सेडान को 83.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसके RWD वेरिएंट के साथ 590 किमी और AWD के साथ 510 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में आईएक्स एसयूवी और कूपर एसई इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने के बाद अब i4 इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल कंपनी आगामी 28 अप्रैल 2022 को भारत में i4 इलेक्ट्रिक सेडान का अनावरण करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक सेडान के कूप बॉडी स्टाइल को देखते हुए यह इलेक्ट्रिक लग्जरी स्पेस में पहला बड़ा लॉन्च होगा।

इसके पहले ही कंपनी i4 का पिछले साल वर्ल्ड प्रीमियर कर चुकी है। चार डोर वाली यह सेडान 4,783 मिमी लंबी, 1,852 मिमी चौड़ी है और इसकी ऊंचाई 1,448 मिमी रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन में फिट होने के लिए समायोजित संशोधित CLAR आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके एक्सटीरियर में 4 सीरीज के साथ कई समानताएं हैं, लेकिन कंपनी ने इसके लुक को ईवी नेचर देने के लिए कुछ बदलाव किए हैं।

एक्सटीरियर में इसे क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल सेक्शन, स्लीक LED हेडलाइट्स और रैपराउंड LED टेललाइट्स मिलते हैं, जो थोड़े स्कल्प्टेड बूट, ब्लू एक्सेंट, क्रोम विंडो लाइन, कूप-ईश रूफलाइन, हैवी रेक्ड रियर ग्लास एरिया तक फैली हुई हैं। इसमें नए डिज़ाइन वाले व्हील, बड़ी किडनी ग्रिल की एक जोड़ी, फॉरवर्ड डिपिंग बोनट आदि भी है।bmw i4 electric-3इस इलेक्ट्रिक सेडान का इंटीरियर भी काफी उन्नत है और यह 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जिसमें कई इन-कार कनेक्टिविटी विकल्प और iDrive OS8 और वेंटिलेटेड सीटें है। यह कार 14.9-इंच के डिजिटल डिस्प्ले, ट्रिपल-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि से लैस की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक सेडान को एक eDrive40 ट्रिम मिलता है, जो 340 एचपी की पावर और 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक मोटर रियर व्हील को संचालित करता है और 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस कार के रेंज-टॉपिंग M50 xDrive के साथ एक ज्यादा पावरफुल ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप पेश किया जाता है।bmw i4 electric-2यह मोटर सभी चारों व्हील को चलाती है और 544 बीएचपी की पावर व 795 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इसके दोनों वेरिएंट को 83.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ 590 किमी और AWD के साथ एक बार चार्ज होने पर 510 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है।

बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक सेडान के AWD वैरिएंट में एक स्पोर्ट बूस्ट मोड है जो 10 सेकंड के लिए पूरी क्षमता को उजागर करता है और यह केवल 3.9 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वैश्विक स्तर पर इस इलेक्ट्रिक सेडान का मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और पॉर्श Taycan जैसी कारों से है।