भारत में बीएमडब्ल्यू G310R को मिलेंगे नए कलर विकल्प, टीजर हुआ जारी

BMW G310R New Colors

भारत में बीएमडब्ल्यू जी310 आर 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो कि 33.5 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का का टार्क उत्पन्न करता है

इस साल की शुरुआत में नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को वैश्विक स्तर पर कुछ नए कलर मिले थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि ये नए पेंट स्कीम भारतीय स्पेक मोटरसाइकिल के साथ पेश किया जाएगा या नहीं, लेकिन अब अनिश्चितता के बादल साफ हो गए हैं, क्योंकि बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक टीज़र जारी कर पुष्टि की है कि नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को जल्द ही नए कलर के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।

वर्तमान में भारत में बीएमडब्ल्यू जी310 आर को 3 कलर विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें कॉस्मिक ब्लैक, पोलर व्हाइट और स्टाइल स्पोर्ट शामिल है। अपडेटेड मॉडल के लिए कंपनी कॉस्मिक ब्लैक लाईवरी को और भी ब्लैक बनाकर उसमें बदलाव करेगी। नई पेंट स्कीम में ब्लैक-आउट हेडलाइट मास्क और ऊपरी साइड पैनल होंगे, जो इस नैकेड रोडस्टर और भी ज्यादा बोल्ड और परिपक्व लुक देंगे। इस नए रंग को कॉस्मिक ब्लैक2 नाम दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया वर्तमान में बाइक के मौजूदा पोलर व्हाइट कलर को भी अपडेटेड वर्जन से रिप्लेस करेगी और इसकी नई पोशाक एक बहुत ही आकर्षक और यंग कलर संयोजन के साथ पेश की जाएगी। इसमें रेड कलर के एलाय व्हील होंगे, जो कि ट्रेलिस फ्रेम के कलर से मेल खाते हैं। साइड पैनल पर ब्लू और रेड ग्राफिक्स, हेडलाइट मास्क, फ्यूल टैंक और रियर काउल मोटरसाइकिल की समग्र दृश्य अपील को बढ़ाते हैं। इस नए रंग का नाम स्टाइल पैशन है।BMW G310R New Colors-2हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएमडब्ल्यू जी310 आर में किए जा रहे यह अपडेट केवल कलर तक ही सीमित है और इसके एक्सटीरियर या किसी अन्य सायकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फीचर्स के रूप में मोटरसाइकिल की पेशकश आल-एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टेप-अप सैडल और साइड स्लंग एग्जॉस्ट के साथ किया जाता रहेगा।

बीएमडब्ल्यू जी310 आर में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स के साथ एक ट्यूबलर फ्रेम और स्प्रिंग प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम में 300 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू मोटरराड मोटरसाइकिल में एबीएस को मानक के रूप में पेश किया गया है। BMW G310R New Colors-3

भारत में बीएमडब्ल्यू जी310 आर 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो कि 33.5 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का का टार्क उत्पन्न करता है। वर्तमान में इसकी कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और नए कलर के साथ कीमत में वृद्धि हो सकती है। कंपनी जी310 आर के बाद जी310 जीएस को भी नए पेंट स्कीम के साथ पेश कर सकती है।