
भारत में बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी-स्कूटर को 350 सीसी, वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो कि 34 पीएस की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है
बीएमडब्ल्यू मोटररॉड भारत में अपने मैक्सी-स्कूटर सी400 जीटी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अब कंपनी ने इस आगामी स्कूटर का एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसकी लॉन्च की तारीख बताई गई है। भारत में C400 जीटी को आगामी 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसमें स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ-साथ कई प्रीमियम विशेषताएं होंगी।
भारत भर में बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप ने सी400 जीटी के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और इसकी कीमत हमारे बाजार में 6.5 लाख (एक्स-शोरूम) सकती है, जिसका खुलासा इसके लॉन्च वाले दिन ही किया जाएगा। यह प्रोडक्ट अपने आप में एक आला उत्पाद होगा, जिसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा।
बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी का डिजाइन काफी आकर्षक है और स्पोर्टी है। इसमें स्टैंडर्ड के रूप में कई अन्य विशेषताएं उपलब्ध हैं, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एक्सेस, ऑल-एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, स्टेबिलिटी कंट्रोल और स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट आदि शामिल है।
इंटरनेशनल स्पेक मॉडल के साथ हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट और एंटी-थेफ्ट अलार्म एक विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी कम ही संभावना है कि इन्हें भारतीय मॉडल के साथ पेश किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी-स्कूटर को पावर देने के लिए 350 सीसी, वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो कि 34 पीएस की अधिकतम पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।
यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर लगभग 138 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इसे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉकर्स एब्जार्वर है, जो कि इसे अच्छा हैंडलिंग बैलेंस पेश करते हैं। स्कूटर में फ्रंट में 120/70 टायर के साथ 15-इंच का व्हील और रियर में 14-इंच के व्हील के साथ 150/70 टायर मिलता है।फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक है यूनिट, जो कि बेहतर सुरक्षा के लिए ABS को मानक के रूप में पेश किया गया है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू मोटरराड भी भारत में जी 310 जीएस और जी 310 आर को बहुत जल्द अपडेट करने की योजना बना रही है और इनकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव होंगे, लेकिन पावरट्रेन व फीचर्स पहले की तरह होंगे।