टीवीएस होसुर प्लांट में बीएमडब्ल्यू 310सीसी सीरीज का उत्पादन 1 लाख के पार

BMW G310R New Colors

टीवीएस के होसुर प्लांट में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस मोटरसाइकिलों का उत्पादन घरेलू व निर्यात बाजारों के लिए दिसंबर 2016 में शुरू हुआ था

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी और जर्मन बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने साल 2013 में आपस में करार किया था, जिसके तहत घरेलू बाजार और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए मिलकर मोटरसाइकिलों का उत्पादन करती हैं। इन मोटरसाइकिलों का उत्पादन टीवीएस के होसुर स्थित प्लांट में किया जाता है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने अब घोषणा की है कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड की 310 सीसी सीरीज मोटरसाइकिलों का उत्पादन इस प्लांट से 1,00,000 यूनिट को पार कर गई है। इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा कि आज टीवीएस मोटर की होसुर सुविधा से अर्बन मोबिलिटी, बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बाइक की 100,000 वीं यूनिट का उत्पादन पूरा हो गया है।

केएन राधाकृष्णन ने कहा कि हम आज बीएमडब्ल्यू मोटरराड के साथ अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल करके बहुत खुश हैं। यह उपलब्धि हमारी आठ सालों की साझेदारी की सफलता का मजबूत प्रमाण है, जिसने दोनों कंपनियों के लिए एक साझा मंच तैयार किया है। वैश्विक बाजार के लिए बनाए गए आकांक्षी उत्पादों के निर्माण के लिए हमारी साझेदारी वास्तव में असाधारण रही है। हमें इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है।bmw G310GS-2बीएमडब्ल्यू मोटरराड के प्रमुख Markus Schramm ने कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी के साथ हमारे मजबूत तालमेल ने सब-500 सीसी सेगमेंट में प्रभावशाली पेशकशों को विकसित किया है। अपने लॉन्च के बाद से बीएमडब्ल्यू जी 310आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस अपनी बेजोड़ लोकप्रियता का आनंद लेते रहे हैं और इनका 1,00,000 उत्पादन कंपनी की सफलता का अभिन्न अंग हैं। हम टीवीएस मोटर कंपनी के साथ अपने सहयोग के भविष्य को लेकर आशान्वित हैं।

बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी का होसुर निर्माण प्लांट में वैश्विक स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटरराड के 10 प्रतिशत वॉल्यूम का उत्पादन किया जाता है। कंपनी ने टीवीएस के होसुर संयंत्र से बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू 310 जीएस मोटरसाइकिलों का निर्यात दिसंबर 2016 में से शुरू किया था। इन दोनों मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में भी बेचा जाता है।BMW g310gsबीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस दोनों ही मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 313 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 9,500 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इनमें स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 300 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू की ये मोटरसाइकिलें एलईडी हैडलेंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लाइट से लैस की गई हैं और बीएस6 अपग्रेड के साथ इनके साइड पैनल और ग्राफिक्स में भी बदलाव किए गए हैं। कीमत की बात करें तो जी 310 आर के लिए 2.60 लाख रूपए और जी 310 जीएस के लिए 3.00 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। भारत में बीएमडब्ल्यू की इन मोटरसाइकिलों का मुकाबला मुख्य रूप से इसकी सिबलिंग टीवीएस अपाचे आरआर 310 से है।