भारत में BMW 3 Series Gran Limousine 21 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च

BMW 3 Series Gran Limousine

बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन का व्हीलबेस स्टैंडर्ड 3 सीरीज़ मॉडल की तुलना में लंबा है और संभवतः यह 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) पिछले कुछ महीनों में 2 सीरीज़ ग्रैन कूप, एक्स 3 एम, एक्स 5 एम कॉम्पिटिशन और 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन को लॉन्च किया है। अब कंपनी 21 जनवरी, 2021 को भारत में बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोसिन (BMW 3 Series Gran Limousine) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

भारत के लिए 2021 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रान लिमोसिन दुनिया भर में उपलब्ध अपनी तरह का पहला राइट-हैंड-ड्राइव मॉडल है और यह विस्तारित व्हीलबेस मॉडल के साथ आएगा। बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज़ की तुलना में ग्रैन लिमो के व्हीलबेस में वृद्धि की है और सेडान की ओवरआल लंबाई 120 मिमी बढ़ा दी गई है।

इस तरह भारत में पेश होने के बाद, नई बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन भारत में सबसे लंबी और सबसे विशाल एंट्री लेवल की लक्जरी सेडान बन जाएगी। यात्रियों को अतिरिक्त स्थान प्रदान करने के लिए इसकी लंबाई का लाभ उठाया जाएगा।

BMW 3 Series Gran Limousine

3 सीरीज़ ग्रैन लिमो 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो की जगह लेने का कार्य करेगी, जिसे स्थानीय ग्राहकों का अच्छा फीडबैक प्राप्त हुआ है। कंपनी ने इस कार में आराम को बढ़ाने के लिए सीटों पर अच्छी तरह से कार्य किया है। एक्सटेरियर में रेग्यूलर 3 सीरीज़ और ग्रैन लिमोसिन के बीच के अंतर बहुत अधिक सूक्ष्म हैं, ताकि आप को समझने में मुश्किल हो।

ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए जगह रेग्यूलर मॉडल के समान है। हालांकि इसके हाइलाइटिंग में बीएमडब्ल्यू आईड्राइव और एक सनस्क्रीन के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। इसके अलावा एलईडी लाइट, मूड लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी और कनेक्टिविटी के आधार पर कई इक्वीपमेंट मिलते हैं।

BMW 3 Series Gran Limousine

पावर देने के लिए कार को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 258 हॉर्सपावर जेनरेट करता है। इसी तरह एक अन्य पावरट्रेन 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन भी मिलेगा, जो कि 190 हॉर्सपावर विकसित करता है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की कीमत 45 लाख रूपए से लेकर 55 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है।