भारत में BMW 2 Series Gran Coupe हुई लॉन्च, कीमत 39.90 लाख रूपए

bmw 2 series gran coupe 1

बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 190 hp की पावर विकसित करता है, इस कार को दो ट्रिम्स में पेश किया गया है

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी दमदार कार बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप (BMW 2 Series Gran Coupe ) के लिए आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी और कंपनी ने ईस कार को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कार ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश भी है, जिसकी कीमत 39.90 लाख रूपए है।

खरीददार इस इस कार को 50,000 रूपए की टोकन राशि के साथ कंपनी की वेबसाइट पर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इस कार को स्पोर्टलाइन और एम स्पोर्ट दो ट्रिम्स में पेश किया है, वहीं स्पोर्टलाइन की कीमत 39.90 लाख रूपए रखी गई है, जबकि एम स्पोर्ट की कीमत 41.40 लाख रूपए है। इनमे कई समानताएं है हालांकि दोनों ट्रिम को इसके कुछ फीचर्स अलग करते हैं।

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप स्पोर्टलाइन ट्रिम में लेदर सीट, 17 इंच के अलाय व्हील से लैस है। इसे पाँच कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। दूसरी तरफ, टॉप-स्पेक एम स्पोर्ट को छह बॉडी शेड्स, एक्सक्लूसिव एक्सटीरियर, इंटीरियर ट्वीक और 18 इंच के अलॉय व्हील्स के सेट के साथ खरीदा जा सकता है।

bmw-2-series-gran-coupe interior

खरीदार दोनों ट्रिम्स में ऑल-ब्लैक या बेज और ब्लैक इंटीरियर केबिन थीम के बीच चयन कर सकते हैं। एक्सटेरियर डिज़ाइन हाइलाइट में फ्रंट फेंडर पर एम बैज, क्रोम एक्सेंटेड फ्रंट ग्रिल, ग्लॉसी ब्लैक ट्रिम की गई विंडो, एम स्पोर्ट बॉडी किट के साथ आक्रामक साइड एप्रन और बंपर, अंदर पर एल्यूमीनियम पैडल और एम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।

पावर देने के लिए बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 190 हॉर्सपावर की पावर देता है। लाइनअप में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल होने की उम्मीद है जिसकी पावर 192 hp के आसपास हो सकती है। यह यूनिट आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है।

bmw 2 series

भारत में बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप का मुकाबला आगामी मर्सिडीज A-Class और ऑडी A3 से है और घरेलू पोर्टफोलियो में यह 3 सीरीज़ से नीचे होगी।