BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 42.30 लाख

BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition

बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ब्लैक शैडो को सीमित संख्या में पेश किया गया है और इसे एक्सटेरियर अपडेट मिला है

बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) ने घरेलू बाजार में अपनी नई बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन (BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 42.30 लाख (शोरूम) तय की गई है। इस कार को चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाता है और खरीददारों के लिँए यह कार 7 दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

इस जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने अक्टूबर 2020 में एंट्री-लेवल 2 सीरीज ग्रैन कूप को पेश किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 39.30 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई थी। कंपनी इस कार के एक लक्जरी एडिशन से भारत में कुछ और नए खरीददारों की तलाश में है। कंपनी ने ब्लैक शैडो एडिशन को आकर्षक प्रस्ताव के साथ पेश किया है।

नया स्पेशल एडिशन रेग्यूलर 2 सीरीज ग्रैन कूप के स्पोर्ट लाइन मॉडल की तुलना में 3 लाख रूपए ज्यादा महंगा है। इतने पैसे में कार में आपको 2.5 लाख रूपए की कीमत वाले ‘एम’ परफॉर्मेंस पार्ट्स मिलेंगे। कंपनी कार की कुल 24 इकाइयों को ही बाज़ार में बेचेगी।

नए एडिशन की लॉन्च पर बात करते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप पूरी तरह से एक सेडान के आराम और एक कूप की स्पोर्टीनेस का मिश्रण है और इसका प्रदर्शन इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को और भी बढ़ाता है।

यह नई कार खरीददारों के लिए एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज में प्रस्तुत किया गया है और इसे दो पेंट योजनाओं में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें अल्पाइन व्हाइट (नान-मैटेलिक) और ब्लैक स्फायर (मैटेलिक) शामिल है। कार के नए डिज़ाइन एलिमेंट बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप के बाहरी हिस्से को बढ़ाता है।

BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition

पावर देने के लिए कार को 2.0-लीटर डीजल इंजन मिला है, जो कि 187 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पन  करता है। यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इंजन को आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और ब्रेकिंग फंक्शन के साथ लॉन्च कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलते हैं। कार में ईको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट के साथ अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी हैं।