भारत में बीगॉस इस साल लॉन्च करेगी दो और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bgauss Electric Scooter-3

वर्तमान में बीगॉस भारत में बीगॉस B8 और बीगॉस A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है, जबकि पोर्टफोलियो में दो ओर नए नाम जल्द ही जोड़े जाएंगे

मुंबई के आर आर ग्लोबल ग्रुप की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीगॉस ने घोषणा की है कि वह इस साल देश में एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि उनका निर्णय बाजार में अपने अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता से प्रेरित है, जिसमें बीगॉस B8 और बीगॉस A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं।

कंपनी ने कहा है कि हमारे पहले दो 100 फीसदी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया है और उसके निर्माण प्रक्रिया को भी मजबूत किया है। कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को विकसित और डिजाइन करने के लिए पूणे के चाकन प्लांट को चुना है।

इस अवसर पर बीगॉस के प्रबंध निदेशक हेमंत काबरा ने कहा कि मैं पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए बीगॉस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हू, इसलिए हमारे पास अपने पोर्टफोलियो में दो और प्रोडक्ट को जोड़ने की पर्याप्त वजह है। हम अपने मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ देश में ई-वाहन के प्रति उत्साही लोगों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए सर्वव्यापी समाधान पेश करते हैं, जो सस्ते, जीरो इमीशन और पर्यावरण के अनुकूल है।Bgauss Electric Scooter-4हेमंत काबरा ने आगे कहा कि हम वास्तव में मानते हैं कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी परिवहन के भविष्य को परिभाषित करेगी और हमारे दोनों स्कूटरों को देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को तेजी से अपनाने के लिए विकसित किया गया है, जबकि भारत में बने हमारे यह आगामी उत्पाद 100 फीसदी ज्यादा प्रदर्शन, बेहतर रेंज, उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करेंगे। साथ ही बेहतर तकनीक के कारण लंबी दूरी के आवागमन के लिए अनुकूल होंगे।

वर्तमान में कंपनी भारत में B8 और A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करती है, जिन्हें 1.9 kW मोटर के साथ पेश किया गया है, जो कि 94.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करते हैं। बीगॉस B8 स्कूटर 50 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है और एक बार चार्ज होने पर 70 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करता है।

Bgauss Electric Scooterदूसरी ओर बीगॉस A2 की रेंज 75 किमी है और इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी/घंटा है। दोनों स्कूटर लीड-एसिड बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। कंपनी देश में अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी मौजूदा 13 शोरूम से बढ़ाकर दीवाली 2021 तक 35 तक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने मार्च 2022 तक 100 से अधिक शोरूम जोड़ने की योजना बनाई है।