अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक – बलेनो, अल्ट्रोज, आई20, पोलो

hyundai i20 vs baleno

अप्रैल 2021 में मारूति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसकी 16,384 यूनिट की बिक्री हुई

हाल के वर्षों में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट ग्राहकों के लिए एक लोकप्रिय स्थान के रूप में उभरा है। इस सेगमेंट में वास्तव में वृद्धि हुई है और नवंबर 2020 में तीसरी पीढ़ी की हुंडई i20 के लॉन्च और पिछले साल की शुरुआत में टाटा अल्ट्रोज के लॉन्च से इस सेगमेंट की बिक्री में इज़ाफ़ा हुआ है।

अप्रैल 2021 में भारत में कुल मिलाकर 2,86,392 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले मार्च 2021 में 3,20,487 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 10.64 फीसदी गिरावट है। अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा कारें बेची हैं, जबकि हुंडई को दूसरा स्थान मिला है।

अप्रैल 2021 में हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो मारूति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जिसकी कुल मिलाकर 16,384 यूनिट की बिक्री हुई है। बलेनो ने लंबे समय से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है और मारूति सुजुकी के लिए यह सबसे ज्यादा सेल्स वॉल्यूम देने वाली कारों में से एक रही है।

Tata Altroz

प्रीमियम हैचबैक  अप्रैल 2021  अप्रैल 2020
1. मारुति बलेनो  16,384 0
2. टाटाअल्ट्रोज 6,649 0
3. हुंडई i20 5,002 0
4. टोयोटा ग्लैंजा 2,182 0
5. फॉक्सवैगन पोलो 1,197 0
6. होंडा जैज 830 0

लिस्ट में दूसरा स्थान टाटा अल्ट्रोज को मिला है, जिसकी 6,649 यूनिट बेची गई है। अल्ट्रोज मार्केट में अपेक्षाकृत एक नया प्रोडक्ट है, जिसे टाटा मोटर्स ने साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया था। टाटा अल्ट्रोज कंपनी की बिक्री में काफी योगदान देती है। इसे 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। अल्ट्रोज़ का आई-टर्बो पेट्रोल संस्करण 108 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

हुंडई आई20 भी हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है और अप्रैल 2021 में इसकी 5,002 यूनिट की बिक्री हुई है। कंपनी ने आई20 के नए जेनरेशन को पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया था, जिसके एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव मिले हैं साथ ही इसे कई नए फीचर्स भी मिले हैं।

toyota glanza

टोयोटा ग्लैंजा मूलरूप से मारूति बलेनो का रिबैज वर्जन है, जो कि टोयोटा के लिए अच्छे सेल्स नंबर लाता है। टोयोटा ने अप्रैल 2021 में इस कार की 2,182 यूनिट की बिक्री की है, जबकि फॉक्सवैगन पोलो की 1,197 यूनिट की बिक्री हुई है। लिस्ट में होंडा जैज को सबसे आखिरी पायदान मिला है, जिसकी 830 यूनिट की बिक्री हुई है।