मई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी – बोलेरो, एर्टिगा, ट्राइबर, कार्निवल

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

मई 2021 में महिंद्रा बोलेरो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही और इसकी 3,517 यूनिट की बिक्री हुई

हेल्थ क्राइसिस के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए मई 2021 कुछ खास नहीं रहा और कारों की बिक्री में मासिक आधार पर गिरावट देखी गई है। हालांकि एमपीवी सेगमेंट ने उद्योग को कुछ राहत देने का कार्य किया है और इस बार यानि मई 2021 में मारूति एर्टिगा नहीं बल्कि महिंद्रा बोलेरो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनकर उभरी है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा बोलेरो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है और यह बिना किसी बड़े बदलाव के साथ भारत में अब भी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। हालांकि हाल के वर्षों में कंपनी ने एक्सयूवी300, महिंद्रा मराजो और अल्टुरस जी4 जैसी नई कारों को भी पेश किया है।

दरअसल बोलेरो की बिक्री के पीछे कारण इसकी मजबूत निर्माण गुणवत्ता और इसका व्यवहारिक नेचर रहा है। कंपनी ने मई 2021 में इसकी 3,517 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 1,715 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 105 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह बोलेरो इस बार लिस्ट में टॉप पर रहने वाली मारूति एर्टिगा को बिक्री के मामले में पीछे करने में कामयाब रही है।

Mahindra Bolero

मॉडल  मई 2021 मई 2020 
1. महिंद्रा बोलेरो (105%) 3,517 1,715
2. मारुति सुजुकी एर्टिगा (14%) 2,694 2,353
3. मारुति एक्सएल6 (10%) 782 711
4. रेनो ट्राइबर (-43.7%) 524 931
5. किआ कार्निवल (192%) 146 50
6. महिंद्रा मराज़ो 60 0
7. टोयोटा इनोवा (-97%) 20 759
8. टोयोटा वेलफायर (-96.8%) 1 32
9. डैटसन गो प्लस  0 62

हालांकि 2,694 यूनिट के साथ मारुति सुजुकी एर्टिगा भी पिछले महीने दूसरे स्थान पर रही, जबकि 2020 में इसी महीने के दौरान इसकी 2,353 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह एर्टिगा के प्रीमियम वर्जन एक्सएल6 मई 2021 में 782 यूनिट के साथ तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 711 यूनिट का था, जो कि 10 फीसदी की वृद्धि है।

रेनो ट्राइबर अपने किफायती नेचर के कारण खरीददारों के बीच काफी लोकप्रिय और इसे कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जा रहा है। ट्राइबर की मई 2021 के महीने में 524 यूनिट बेची गई हैं, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 931 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 43.7 प्रतिशत की गिरावट है।

kia-carnival.jpg

लिस्ट में किआ कार्निवल पांचवें स्थान पर रही, जिसकी बिक्री में 192 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मई 2020 में इसकी  50 यूनिट बेची गई थी, वहीं मई 2021 में आंकड़ा 146 यूनिट का रहा। महिंद्रा मराज़ो की मई 2021 में 60 यूनिट बेची गई, जो कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के 20 यूनिट से ज्यादा रहा। टोयोटा वेलफायर की 1 यूनिट बेची गई, जबकि डैटसन गो+ की कोई यूनिट नहीं बिकी।