यहाँ मई 2022 में भारतीय बाजार मे उपलब्ध एसयूवी की खरीद पर उपलब्ध उच्चतम छूट को सूचीबद्ध किया गया है
भारतीय कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट बेहद ही लोकप्रिय हैं और कार निर्माता हाल के सालों में इस स्पेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इस महीने यानी मई 2022 में अपने आपको प्रतिस्पर्धी बनाए रखने और ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई निर्माता अपनी एसयूवी की खरीद पर आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश कर रहे हैं।
1. निसान किक्स
मई 2022 में निसान किक्स के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 1.3-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 40,000 रूपए की भारी छूट उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार के सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। वहीं निसान इस पर ऑनलाइन बुकिंग बोनस भी दे रही है, जो 1.5-लीटर वेरिएंट के लिए 2,000 और 1.3-लीटर वेरिएंट के लिए 5,000 रूपए है।
2. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
भारत में मारुति सुजुकी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एस-क्रॉस एक प्रमुख मॉडल है, जो कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल मिड-साइज एसयूवी की कमी को पूरा कर रही है। इस महीने एस-कॉस की खरीद पर 12,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, साथ ही 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।
3. स्कोडा कुशाक
भारत में स्कोडा कुशाक कंपनी के लिए एक गेमचेंजर प्रोडक्ट बनकर उभरा है और यह स्लाविया के साथ मिलकर कंपनी की बिक्री में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। हालाँकि इसकी खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 4 साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।
4. फॉक्सवैगन तैगुन
स्कोडा कुशाक की तरह इसकी सिबलिंग फॉक्सवैगन तैगुन की खरीद पर भी कोई नकद छूट उपलब्ध नही है, लेकिन इसे भी 4 साल के फ्री मेंटेनेंस पैकेज के साथ पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही फॉक्सवैगन तैगुन की खरीद पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
5. टाटा हैरियर
टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हैरियर एक प्रमुख मॉडल है, जो कंपनी की बिक्री में लगातार अच्छा योगदान दे रहा है। हालाँकि इस महीने हैरियर की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन इस महीने इस एसयूवी को 40,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है।