2022 बेनेली टीआरके 251 एडवेंचर मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, कीमत 2.51 लाख रूपए

Benelli TRK 251 adventure

बेनेली टीआरके 251 में 249 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसका सीधा मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर से है

बेनेली इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखी है और अब कंपनी ने यहां एक और नया प्रोडक्ट पेश किया है। दरअसल कंपनी ने भारत में अपनी प्रमुख एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल टीआरके 251 को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.51 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक रखी गई है और इसका सीधा मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर से है, जिसकी कीमत 2.33 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।

बेनेली ने इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू कर देने की घोषणा है, जिसकी टोकन राशि 6,000 रूपए रखी गई है। रीददार ब्रांड की ऑनलाइन वेबसाइट पर या भारत भर में अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यह मोटरसाइकिल कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में इम्पीरियल 400 के नीचे लिस्ट की गई है।

डिजाइन की बात करें तो बेनेली टीआरके 251 मूलतः इसके बड़े भाई टीआरके 502 से प्रेरित है और इसमें ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर, एक लंबी विंडस्क्रीन, एडवेंचर टूरर्स की फ्रंट स्लीक नोज, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, शार्प बॉडीवर्क और अपराइट हैंडलबार वगैरह आदि दिया गया है।Benelli TRK 251 adventureबेनेली टीआरके 251 को पावर देने के लिए 249 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 25.8 एचपी की पावर और और 21.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन मल्टी-प्लेट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। बेनेली ने यह पावरट्रेन वैश्विक लेवल पर उपलब्ध लियोनसिनो 250 में भी इस्तेमाल करती है, जिसे भविष्य में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 164 किलो है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 18 लीटर है। इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और सीट की ऊंचाई 800 मिमी है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिया गया है। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल तीन पेंट स्कीम में उपलब्ध है और इसके साथ तीन साल की असीमित किलोमीटर वारंटी दी जा रही है।Benelli TRK 251 adventureइस ड्यूल परपज वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल में खरीददारों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है और कंपनी ने देश में इसे बहुत समय पर लॉन्च किया है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। इसके अलावा बेनेली इंडिया ने इस कैलेंडर वर्ष में अपने कई नए उत्पादों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें टीआरके 502, टीआरके 502 एक्स और 502 सी पावर क्रूजर आदि शामिल हैं।