भारत में Benelli Imperiale 400 मोटरसाइकिल 10,000 रूपए तक हुई सस्ती

Benelli Imperiale

बेनेली Imperiale 400 को पावर देने के लिए SOHC, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस की गई है

बेनेली इंडिया (Benelli India) ने पिछले साल जुलाई में अपनी मोटरसाइकिल बेनेली इंपीरियल400 (Benelli Imperiale 400) के बीएस6 एडिशन को भारत में लॉन्च किया था, जो कि भारतीय बाजार के लिए कंपनी का पहला बीएस6 प्रोडक्ट भी है। इस आधुनिक-क्लासिक मोटरसाइकिल को 1.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किय़ा गया था।

हालांकि इस साल बेनेली ने इसकी कीमत को घटाकर 1.89 लाख रुपये कर दिया है, जिसके कारण कीमतों में 10,000 रुपये तक की कमी आई है। कंपनी ने बाइक को सस्ती करने के पीछे जिन दो कारणों का उल्लेख किया है उनमें ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल की गई स्थानीय सामग्री और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती शामिल रही है।

हालांकि 2021 में मोटरसाइकिल के लुक या कलर ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि पावरट्रेन व फीचर्स भी समान है। बेनेली की ओर से इस मोटरसाइकिल को स्टैंडर्ड के रूप में 3-वर्ष की असीमित किलोमीटर की सर्वश्रेष्ठ वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है, जिसके तहत पहले 2 वर्षों के लिए पांच मेंटनेंस सर्विस और एएमसी लागत को कवर किया जाता है।

इसके अलावा 3 साल की मेंटनेंस सर्विस, पिक एंड ड्रॉप सर्विस और 24/7 रोड साइड असिस्टेंस के लिए 1,500 से भी ज्यादा का टैक्स शामिल है। इसके अलावा नए खरीददारों को मोटर साइकिल को बुक करने के लिए डीलरशिप पर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे बेनेली इंडिया की वेबसाइट पर ही इसे 6,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।

बेनेली इम्पीरियल 400 को पावर देने के लिए SOHC, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन लगाया गया है और यह बाइक 6000rpm पर 21PS की अधिकतम पावर और 3500rpm पर 29Nm का टॉर्क आउटपुट देता है।

बेनेली इम्पीरियरल 400 चलाने में भी एक शानदार बाइक है और यह अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही है। भारत में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350), होंडा सीबी 350 हाईनेस (Honda CB 350 Highness) और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) जैसी मोटरसाइकिलों से है।