भारत में बेनेली 502c क्रूजर मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, कीमत 4.98 लाख रूपए

benelli-502-c-cruiser.jpg

बेनेली 502c को 500 सीसी, 2 सिलेंडर इन लाइन, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 47.5 पीएस की पावर और 46 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करता है

बेनेली इंडिया ने भारत में आखिरकार अपनी नई अर्बन क्रूजर मोटरसाइकिल बेनेली 502c को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 4.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। खरीददारों के लिए यह नई मोटरसाइकिल कॉग्नेक रेड और ब्लैक मैट के साथ दो कलर वेरिएंट में पेश की गई है। वास्तव में नई बेनेली 502C बाइक QJ SRV500 का रीबैज वर्जन है।

हाल ही में इटली की यह प्रीमियम बाइक निर्माता अपनी इस नई बाइक को भारत में लॉन्च करने की पूष्टि की थी और इसके लिए 8 जुलाई से ही बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसकी टोकन राशि 10,000 रूपए तय की गई है। कंपनी ने इस क्रूजर बाइक को भारत की अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट कर दिया है।

बेनेली 500c को पावर देने के लिए 500 सीसी, 2 सिलेंडर इन लाइन, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 47.5 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 46 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करती है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्लच वेट मल्टी प्लेट के साथ जोड़ा गया है।

benelli-502-c-cruiser-6.jpg

नई बेनेली 500c के आकार की बात करें तो यह 2240 मिमी लंबी, 950 मिमी चौड़ी और 1140 मिमी ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और व्हीलबेस 1600 मिमी रखा गया है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 216 किलो और फ्यूल टैंक की क्षमता 21 लीटर है। बाइक को पिरेली एंजेल जीटी टायर्स भी मिले हैं।

इस मोटरसाइकिल को आर्क बार ट्रक चेचिस पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फॉर्क, 41 मिमी क्वार्टर ट्यूब और रियर में टेलिस्कोपिक काइल स्प्रिंग आयल डैम्प्ड दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएक्स के साथ फ्रंट में 280 मिमी का ड्यूल डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क दिया गया है। इसके फ्रंट टायर का साइज 120/70ZR17 और रियर का 160/60ZR17 है।benelli 502 c cruiser-2नई बेनेली 500c को कई फीचर्स मिल रहे हैं, जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, एलईडी टर्न इंडीकेटर और एलईडी टेल लैंप सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 21.5-लीटर का फ्यूल टैंक, रियर-फेंडर-माउंटेड नंबरप्लेट, स्टेप-अप सैडल और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कैनिस्ट और रिलैक्स्ड अपराइट हैंडलबार पोजीशन आदि शामिल हैं, जो कि इसके क्रूजर लुक को बढ़ाने में मदद करते हैं। भारत में इसका सीधा मुकाबला कावासाकी वल्कन एस से है।