भारत में बेनेली 502 C से हटा पर्दा, प्री-बुकिंग हुई शुरू

benelli-502-c-cruiser.jpg

भारत में बेनेली ने 502 C मोटरसाइकिल का खुलासा करते हुए इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जल्द ही इस नई मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया जाएगा

बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी आगामी मॉडर्न क्रूजर मोटरसाइकिल बेनेली 502 C से पर्दा हटा दिया है और जल्द ही यह डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। भारत में इस मोटरसाइकिल को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा भी की है। खरीददार 10,000 रूपए की टोकनराशि देकर इसे नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुक कर सकते हैं।

भारत में इस वक्त कंपनी Leoncino 500 को 4.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम इंडिया) की कीमत में बेचती है। उम्मीद है कि नई 502 C क्रूजर की कीमत इसके मुकाबले 20,000 रुपए ज्यादा हो सकती है। कंपनी ने मोटरसाइकिल को माडर्न टच देने के लिए इसे कई ट्रेंडी फीचर्स के साथ लैस किया है, जिसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल फुटरेस्ट, ट्विन-डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ और भी बहुत कुछ शामिल है।

यह मोटरसाइकिल स्टाइलिंग के मामले में दमदार और बेहतर एर्गोनॉमिक्स होने के कारण शक्तिशाली क्रूजर भी बन जाती है और इसकी सीट की ऊंचाई 750 मिमी रखी गई है। इस मोटरसाइकिल के फ्य़ूल टैंक की क्षमता 21.5 लीटर है। इसलिए यह ज्यादा लंबी दूरी की राइडिंग की अनुमति देता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी का है।

benelli 502 c cruiser-3बेनेली 502 C को ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है। बेनेली 502 C को 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। मोटरसाइकिल को स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल चैनल ABS के साथ पेश किया जाता है, जिसके फ्रंट में रेडियल-माउंटेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 280 मिमी की ट्विन रोटार और रियर में 240 मिमी डिस्क मिलती है।

बेनेली 502 C मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 500 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि Leoncino 500 से लिया गया है। यह इंजन कंपनी की अन्य मोटरसाइकिल TRK 502 में भी ड्यूटी करता है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 47.5 पीएस की पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

benelli-502-c-cruiser-6.jpgबेनेली 502 C में इस पावर आउटपुट को बरकरार रखा जाएगा, जबकि इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो एक चेन ड्राइव के माध्यम से रियर व्हील को पावर देता है। भारत में लॉन्च होने के बाद बेनेली 502 C क्रूजर का मुकाबला मूलरूप से कावासाकी Vulcan S से होगा।