इस दीवाली Kia Carnival की खरीद पर उठाएं 2.5 लाख तक का लाभ

Kia Carnival

किआ मोटर्स अपनी प्रमुख एमपीवी किआ कार्निवाल की खरीद पर कई लाभ की पेशकश कर रही है, जिसमें फ्री मेंटनेंस पैकेज भी शामिल है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने भारत में पिछले साल अपनी शुरूआत की थी और इसे हमारे बाजार में काफी अच्छा फीडबैक मिला है। यह कंपनी अपनी प्रमुख एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के कारण भारत में सफल ब्रांड बनकर उभरी है और हाल ही में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट भी अपने सेगमेंट में जबरदस्त बिक्री कर रही है।

किआ सोनेट (Kia Sonet) भारत में लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है। हालाँकि भारत में किआ कार्निवाल (Kia Carnival) को उतनी सफलता नहीं मिली है, जिसकी कंपनी को अपेक्षा थी। हालांकि यह इसकी ज्यादा कीमत के कारण भी है। इसलिए कंपनी कार्निवाल की खरीद पर विशेष ऑफर पेश कर रही है।

कार्निवाल को भारत में लक्जरी कार के रूप में पेश किया गया है और यह खरीददारों के लिए प्रीमियम (Premium), प्रेस्टीज (Prestige) और लिमोसिन (Limousine) के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी खरीदा जा सकता है, जो कि इसकी ज्यादा कीमत टैग को सही ठहराती है।

kia carnival1

हालांकि दीवाली सीज़न में Kia Carnival पर नकद छूट की पेशकश नहीं है, लेकिन एक्सचेंज बोनस उपलब्ध हैं और चुनिंदा ग्राहक कॉर्पोरेट छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। किआ तीन साल के लिए एक मुफ्त एएमसी (वार्षिक रखरखाव अनुबंध) भी प्रदान कर रही है। इस प्रकार, टॉप-स्पेक लिमोसिन वेरिएंट पर, लाभ का अधिकतम मूल्य 1.92 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

प्रेस्टीज और प्रीमियम ट्रिम्स में एक मुफ्त रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम (दूसरी पंक्ति के लिए 10.1-इंच ड्यूल टचस्क्रीन सिस्टम, लिमोसिन ट्रिम पर स्टैंडर्ड) है, जिसपर लाभ की कीमत 2.5 लाख रूपए तक पहुंच जाती है। ये लाभ केवल 31 नवंबर 2020 तक सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं।

kia-carnival

किआ कार्निवाल को पावर देने के लिए 2.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -4 डीजल इंजन मिला है, जो 200 पीएस की अधिकतम पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस मोटर को केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो फ्रंट व्हील्स को पावर सप्लाई करता है।

कार्निवाल के प्रमुख फीचर्स में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक रियर स्लाइडिंग विंडो, ड्यूल-पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, केबिन एयर प्यूरीफायर, कैप्टन सीट शामिल हैं। कार्निवल की कीमत 24.95 लाख से रुपए से लेकर 33.95 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। भारतीय बाजार में इस एमपीवी का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) का एक प्रीमियम विकल्प माना जा सकता है।