अप्रैल 2021 में Mahindra Alturas G4 की खरीद पर 3 लाख रूपए तक की छूट

Mahindra-Alturas-G4-wallpaper

महिन्द्रा अल्टूरस G4 की खरीद पर अप्रैल 2021 में कुछ आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश की जा रही है, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी जा रही है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अप्रैल 2021 में अपनी कारों की खरीद पर कुछ दिलचस्प छूट दे रही है, ताकि ज्यादा खरीदारों को आकर्षित किया जा सके और बिक्री को बढ़ाया जा सके। यह घरेलू निर्माता इस महीने अपनी प्रमुख एसयूवी Alturas G4 की खरीद पर कुछ अतिरिक्त ऑफ़र के साथ अधिकतम 3.02 लाख रूपए की भारी छूट दे रही है।

महिन्द्रा अल्टूरस G4 की खरीद पर अप्रैल 2021 में 2.2 लाख रूपए की नकद छूट दी जा रही है, जबकि इसके साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसके साथ ही निर्माता इस कार की खरीद पर 20,000 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज की भी पेशकश कर रही है। हालाँकि यह छूट अल्टूरस जी4 की उपलब्धता यानि स्टॉक उपल्ध रहने पर निर्भर करेगा और इसके लिए खरीददारों को अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर संपर्क करने की जरूरत है और यह ऑफर केवल 30 अप्रैल तक ही मान्य होगा।

फीचर्स के रूप में अल्टूरस G4 को 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ओआरवीएम, पावर्ड टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में एक शानदार केबिन भी है, जिसमें Nappa लैदर अपहोल्स्टरी भी शामिल है।

Mahindra-Alturas-G42

इस महिंद्रा एसयूवी को पावर देने के लिए 2.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 181 PS की अधिकतम पावर और 420 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प केवल एक तक ही सीमित हैं, जो कि मर्सिडीज-सोर्सेड, 7-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है और यह कार आरडब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

वर्तमान में महिन्द्रा अल्टूरस G4 (Mahindra Alturas G4) की कीमत 28.73 लाख रूपए से लेकर 31.73 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस से है। इसके अलावा जल्द ही अल्टूरस के मुकाबले भारतीय बाजार में इसुजु एमयू-एक्स (बीएस 6 संस्करण) और 2021 स्कोडा कोडियाक को पेश किया जाएगा।

Mahindra Alturas2

बता दें कि हाल ही में घरेलू निर्माता कंपनी महिंद्रा ने महिन्द्रा एक्सयूवी900 (Mahindra XUV900) नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया है, जिसके भारतीय बाजार में Alturas G4 की जगह लेने का अनुमान लगाया गया है। निर्माता ने कहा है कि यह बड़ी एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करेगा। ऐसे में अगर XUV900 को वास्तव में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है, तो यह संभवतः महिंद्रा के पैसेंजर व्हीकल लाइनअप की एक नई और प्रमुख कार होगी।