Mahindra की कारों की खरीद पर इस महीने 3.05 लाख तक की छूट – Bolero से Alturas तक

Mahindra cars

महिंद्रा (Mahindra) जुलाई 2020 में अपनी कारों की खरीद पर 13,000 रुपये से लेकर 3.05 लाख रुपए तक की छूट दे रही है

घरेलू निर्माता महिंद्रा (Mahindra) जुलाई में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई कारों पर भारी छूट की पेश कर रही है। कंपनी अपनी विभिन्न कारों की खरीद पर 3.05 लाख रुपए तक का लाभ दे रही है। ये लाभ मॉडल और एडिशन के आधार पर मिल रहे हैं और हर कार पर अलग-अलग छूट लागू होता है। आइए जानते हैं महिन्द्रा की किन कारों पर छूट मिल रही हैः

Mahindra Alturas G4 (अल्टूरस जी4)

महिंद्रा की 7-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी Mahindra Alturas G4 भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) जैसी कारों के मुकाबले है और कंपनी जुलाई में इसकी खरीद पर 3.05 लाख रुपए तक का लाभ दे रही है, जिसमें 2.4 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है। इस कार की कीमत 26.95 लाख से लेकर 29.95 लाख रूपए के बीच है।

Mahindra XUV300 (एक्सयूवी300)

महिंद्रा एसयूवी 300 की खरीद पर 65,000 रुपए तक का लाभ दे रही है। इस कार के डीजल मॉडल की खरीद पर 42,500 रुपए की नकद छूट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसी तरह पेट्रोरल वेरिएंट पर करीब 65,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। यह एसयूवी मोनोकॉक-बॉडी के साथ आने वाली पहली कार है और अब बीएस6 में भी अपग्रेड की गई है। इस कार की कीमत 8.3 लाख रूपए से शुरू है।

Mahindra Xuv 300

Mahindra KUV100 NXT (केयूवी100 एनएक्सटी)

महिंद्रा के इस एंट्री-लेवल मॉडल की खरीद पर ग्राहक करीब 62,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। यह कार बीएस6 के अनुरूप है और इसकी खरीद पर 33,000 रुपए की नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है इसके साथ 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस के साथ 5,000 रूपए का अन्य लाभ भी दिया जा रहा है । इस कार की कीमत 5.63 लाख रूपए से लेकर 7.33 लाख रूपए है।

Mahindra XUV500 (एक्सयूवी500)

महिंद्रा एक्सयूवी500 की खरीद पर 39,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 30,000 रूपए की नकद छूट के साथ 9,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। अब यह एसयूवी ग्राहकों के लिए केवल 2.2-लीटर वाले mHawk डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इस कार की नई जेनरेशन भी लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 13.27 लाख रूपए से लेकर 17.78 लाख रूपए है।

Mahindra scorpio

Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो)

महिंद्रा स्कॉर्पियो की खरीद पर ग्राहक 20,000 रुपए तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अब यह कार भी बीएस6 नार्म्स में उपलब्ध है और अब केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। कंपनी इस एसयूवी की भी नई जेनरेशन अगले साल तक लॉन्च कर सकती है और वर्तमान में इसकी कीमत 17.97 लाख रूपए से लेकर 19.34 लाख रूपए है।

Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो)

महिंद्रा बोलेरो की खरीद पर ग्राहक 13,500 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते है। इसमें 13,000 रूपए एक्सचेंज बोनस के साथ 3,500 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसमें यह 7-सीटर मॉडल भी अब बीएस6 मानकों के अनुरूप है। बोलेरो 1.5 लीटर वाले mHawk75 डीजल इंजन से लैस है और इसकी कीमत 9.28 लाख रूपए से शुरू है।