अप्रैल 2021 में Renault Triber की खरीद पर 65,000 रूपए तक की छूट

Renault Triber_

अप्रैल 2021 में रेनो अपनी प्रमुख एमपीवी रेनो ट्राइबर की खरीद पर 65,000 रूपए तक की छूट दे रही है और इसके साथ ही आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी उपलब्ध है

पिछले महीने रेनो (Renault) ने भारतीय बाजार में MY2021 रेनो ट्राइबर (MY2021 Renault Triber) को लॉन्च किया था, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ-साथ डुअल-टोन पेंट विकल्प दिए गए हैं। अपडेट के साथ इस रेनो एमपीवी (Renault MPV) की कीमत में 15,000 रूपए तक वृद्धि हुई थी। हालांकि अपने संभावित खरीदारों को कुछ राहत देने के लिए निर्माता इस महीने इसकी खरीद पर कुछ आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है।

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात हैं की कंपनी MY2021 रेनो ट्राइबर यानि नए मॉडल की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं दे रही है, लेकिन कंपनी की ओर से 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि पुराने एडिशन VIN 2021 मॉडल की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट है। खरीददार VIN 2020 मॉडल की खरीद पर भी 25,000 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा खरीददारों को इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जबकि किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए भी अलग से आफर दिया जा रहा है, जिसके तहत वे 5,000 रूपए का लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण खरीददार कॉर्पोरेट छूट का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Renault Triber_-3

यहा ध्यान दिया जाना चाहिए कि ट्राइबर के RXE ट्रिम पर केवल 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी 6.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर लोन की भी पेशकश कर रही है, जो कि 18 महीने के कार्यकाल के लिए 3.15 लाख रूपए तक है। ब्याज राशि और कार्यकाल के आधार पर भिन्न हो सकता है।

ऐसे में अगर लोन योजना खरीदार के राज्य में उपलब्ध नहीं है, तो 5,000 रूपए के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जाएगी। पावर देने के लिए ट्राइबर को 1.0-लीटर, नेचुलर एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

renault-triber-sales

रेनो ट्राइबर की कीमत वर्तमान में 5.30 लाख रुपये लेकर 7.82 लाख (एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारतीय बाजार में इसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी डैटसन गो प्लस और मारुति एर्टिगा हैं, हालांकि इसे मारुति स्विफ्ट, फोर्ड फिगो, हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस के मुकाबले भी खरीदा जा सकता है।