बेलारूस 622 एसी – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

belarus tractor

बेलारूस 622 एसी ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 3000 आरपीएम पर 62 एचपी की पावर उत्पन करता है

ट्रैक्टर उद्योग में एसी केबिन का इस्तेमाल किया जाना कंपनियों का एक नया अनुभव है, जो देश के किसानों और व्यवसाइयों को ज्यादा आराम, ज्यादा उत्पादकता और लंबे समय तक काम करने की क्षमता प्रदान करता है। भारत में न्यू हॉलैंड, महिंद्रा, सोनालिका, जॉन डियर, प्रीत, फार्मट्रैक के साथ-साथ बेलारूस भी अपना ट्रैक्टर एसी केबिन के साथ पेश करता है।

बेलारूस ट्रैक्टर के भारतीय पोर्टफोलियो में बेलारूस 622 नाम का एक ट्रैक्टर है, जिसके साथ कंपनी एसी केबिन का विकल्प देती है। बेलारूस 622 ट्रैक्टर मूलरूप से 62 एचपी की रेंज में आने वाला 4 व्हील ड्राइव सिस्टम ट्रैक्टर है, जो कृषि और व्यवसाय दोनों कार्यों के लिए उपयुक्त माना जाता है। कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ बेहतर क्षमता और ज्यादा पावर का दावा करती है।

बेलारूस 622 एसी का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

बेलारूस 622 एसी ट्रैक्टर का वजन 4,000 किलो है, जबकि इसकी कुल लंबाई 3,450 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1390 मिमी का है, जबकि ब्रेकिंग के साथ इसका टर्निंग रेडियस 3900 मिमी है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 2,800 किलो है।

belarus tractor

बेलारूस 622 एसी डीआई के टायर

4 व्हील ड्राइव के साथ आने वाले बेलारूस 622 एसी के फ्रंट टायर का रेसियो 12,4R-16 है, जबकि रियर टायर का रेसियो 360/70R24 है। इस ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए शानदार मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है, जो हर तरह के आपरेशन के दौरान बेहतर पकड़ प्रदान करता है।

बेलारूस 622 एसी की इंजन पावर और परफार्मेंस

बेलारूस 622 एसी को पावर देने के लिए 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 3000 आरपीएम पर 62 एचपी की पावर विकसित करता है। यह ट्रैक्टर 16 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियरबाक्स से जुड़ा है। इस ट्रैक्टर को सिंगल क्लच के साथ पेश किया जाता है। इस ट्रैक्टर को हैवी ड्यूटी मल्टी डिस्क ब्रेक्स ब्रेक दिए गए हैं, जो कि ट्रैक्टर को कीचड़ में फसंने से बचाता है।

belarus tractor

बेलारूस 622 एडजस्टेबल टो-हुक और कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स जैसी विशेष सुविधाओं के साथ आता है और यह जुताई, सीड ड्रिल, हैरो, पोडलिंग, ढुलाई जैसे उपकरणों के साथ काम करने के लिए एकदम सही है। ट्रैक्टर में आंशिक लोड की स्थिति में बैकअप टॉर्क के साथ और भी बहुत कुछ है, जबकि अतिरिक्त एक्सेसरीज विकल्प के रूप में टूल्स, टॉप लिंक्स, टूल्स, बम्फर, बलास्ट वेट और कैनोपी की पेशकश की जाती है।

बेलारूस 622 एसी की माइलेज

हालांकि बेलारूस 622 एसी का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे खेतों में बेहतर क्षमता वाला मॉडल माना जाता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।

बेलारूस 622 एसी की कीमत

भारत में बेलारूस 622 की कीमत 18.95 लाख रूपए से लेकर 19.35 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।