टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने से पहले जानें इनकी प्रतिक्षा अवधि

tata nexon ev-3
Pic Source: Prabhu Elango

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों को खरीद पर प्रतीक्षा अवधि मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 1.5 महीने से लेकर 4 महीने तक है

टाटा मोटर्स ने साल 2020 में नेक्सन ईवी के साथ भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में प्रवेश किया था और हाल ही में न केवल कंपनी ने अपनी ईवी रेंज का विस्तार किया है बल्कि ब्रांड के पास भविष्य को लेकर भी काफी योजनाएं भी हैं, जिसकी झलक हाल ही में प्रदर्शित किए गए कर्व और अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में देखने को मिलती है।

टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में नेक्सन ईवी, नेक्सन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी सहित 3 कारों की बिक्री की बिक्री करती है, बल्कि फ्लीट ऑपरटेर के लिए भी कंपनी एक्सप्रेस-टी की पेशकश करती हैं। वर्तमान में टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की लीडर है और इस घरेलू निर्माता के पास करीब 70 फीसदी तक की बाजार हिस्सेदारी है।

इस तरह यह भी स्पष्ट है कि टाटा की इलेक्ट्रिक कार बाजार में काफी माँग है और यह माँग काफी हद तक प्रतिक्षा अवधि को भी प्रभावित करती है। वर्तमान में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर वेरिएंट और शहर के आधार पर करीब 4 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि देखी जा रही है। नेक्सन ईवी और नेक्सन ईवी मैक्स के लिए 90 से 120 दिन, टिगोर ईवी के लिए 45 से 60 दिन और एक्सप्रेस-टी के लिए 60 से 90 दिन की प्रतिक्षा अवधि है।

tata nexon ev max-19

टाटा इलेक्ट्रिक कारें प्रतिक्षा अवधि
1. नेक्सन ईवी 90 से 120 दिन
2. नेक्सन ईवी मैक्स 90 से 120 दिन
3. टिगोर ईवी 45 से 60 दिन
4. एक्सप्रेस-टी 60 से 90 दिन

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन ईवी मैक्स को 40.5 kWh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 437 किमी की रेंज का दावा है। यह कार अपने स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में करीब 1.5 लाख से 2 लाख रूपए ज्यादा महंगी है। नेक्सन ईवी मैक्स ने लॉन्च के केवल 6 दिनों में बहुत सारी बुकिंग हासिल कर ली है, जिसके कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि 4 महीने तक हो चुकी है।

वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी को 14.7 लाख रूपए से लेकर 17.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में बेचा जाता है। वहीं नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 17.74 लाख रूपए से लेकर 19.24 लाख रूपए तक जाती है। टाटा मोटर्स द्वारा जून के महीने में नेक्सन ईवी मैक्स की डिलीवरी शुरू करने की उम्मीद है। नेक्सन ईवी और नेक्सन ईवी मैक्स के साथ टाटा ने जनता के लिए खुद को मुख्यधारा के ईवी निर्माता के रूप में स्थापित किया है।

2021 tata tigor electric-3

वहीं टिगोर ईवी की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया था, जो 26 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है और इसमें एक बार चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज का दावा है। उम्मीद है कि टिगोर ईवी को भी नेक्सन ईवी मैक्स की तर्ज पर एक बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जिसके कारण इसकी रेंज भी बढ़ेगी। इसे कुछ अतिरिक्त सुविधाएं और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट भी मिल सकता है।