मार्च 2022 में टाटा कारों को खरीदने से पहले जान लीजिए कितने दिन में मिलेगी डिलीवरी

Tata Cars1

टाटा टिगोर के लिए सबसे कम 4 से 8 सप्ताह और टाटा टियागो पेट्रोल एएमटी के लिए सबसे ज्यादा 18 से 20 सप्ताह तक की प्रतिक्षा अवधि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले कई महीनों से अपनी यात्री कारों की बिक्री में बड़ा उछाल देखा है और पिछले दो महीने से इसकी बिक्री करीब 40,000 यूनिट तक रही है, लेकिन तथ्य यह भी है कि ज्यादा मांग के कारण टाटा कारों की प्रतीक्षा अवधि भी इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रही है।

टाटा टियागो की बात करें तो इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 14 से लेकर 16 सप्ताह तक की प्रतिक्षा अवधि है, जबकि पेट्रोल एएमटी वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा 18 से 20 सप्ताह तक का लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो चयनित ट्रिम स्तर के आधार पर प्रतीक्षा अवधि करीब 14 सप्ताह से लेकर 16 सप्ताह तक जा रही है।

इसी तरह ब्रांड की टाटा टिगोर सेडान की बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन की डिलीवरी तक प्रतीक्षा अवधि मैनुअल वेरिएंट के लिए 12 से 14 सप्ताह तक है, जबकि एएमटी वेरिएंट के लिए 16 से 18 सप्ताह तक है। वहीं इस सेडान के सीएनजी वर्जन की प्रतीक्षा अवधि लगभग 14 से 16 सप्ताह है, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन की प्रतिक्षा अवधि 4 से 6 सप्ताह तक है।tata tigor

टाटा कारें – मार्च 2022
मॉडल प्रतिक्षा अवधि
टाटा टियागो 14 से 16 सप्ताह (पेट्रोल MT), 18 से 20 सप्ताह (पेट्रोल AMT), 14 से 16 सप्ताह (CNG)
टाटा टिगोर 12 से 14 सप्ताह (पेट्रोल MT), 16 से 18 सप्ताह (पेट्रोल AMT), 14 से 16 सप्ताह (CNG)
टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक 4 से 6 सप्ताह
टाटा अल्ट्रोज़ 6 से 8 सप्ताह (पेट्रोल), 4 से 6 weeks (डीजल)
टाटा पंच 12 से 14 सप्ताह
टाटा नेक्सन 12 से 14 सप्ताह (पेट्रोल), 8 to 10 weeks (डीजल)
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक  16 से 18 सप्ताह
टाटा हैरियर 6 से 8 सप्ताह
टाटा सफारी 6 से 8 सप्ताह

वहीं टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के पेट्रोल वेरिएंट की प्रतिक्षा अवधि 6 से 8 सप्ताह तक है और डीजल वेरिएंट के लिए 4 से 6 सप्ताह तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। ब्रांड की माइक्रो-एसयूवी पंच की डिलीवरी की आधिकारिक प्रतीक्षा अवधि 12 से 14 सप्ताह तक है, वहीं टाटा नेक्सन की पेट्रोल वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 12 से लेकर 14 सप्ताह तक है।

हालाँकि नेक्सन के डीजल वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि केवल 8 से 10 सप्ताह तक है, वहीं नेक्सन ईवी के लिए प्रतीक्षा अवधि वर्तमान में 16 से 18 सप्ताह के बीच है। टाटा हैरियर के लिए नए खरीदारों को बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए लगभग 6 से 8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा, जबकि इसी प्रकार सफारी के लिए भी प्रतिक्षा अवधि लगभग 6 से 8 सप्ताह तक है।Tata Kaziranga Edition SUV Rangeबता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में काजीरंगा एसयूवी रेंज के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है, जबकि देश में अल्ट्रोज के ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। कंपनी भारत में कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें सबसे पहले मौजूदा नेक्सन ईवी का लॉन्ग रेंज वेरिएंट और अल्ट्रोज़ का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा।