महिंद्रा कारों को खरीदने से पहले जानें कितने दिनों में मिलेगी डिलीवरी

mahindra-xuv700-delivery1

महिंद्रा एक्सयूवी700 के टॉप AX7 और AX7L ट्रिम्स के लिए सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि 84-90 सप्ताह तक है, वहीं एक्सयूवी300 के टॉप W8(O) वेरिएंट के लिए सबसे कम 4-8 सप्ताह तक है

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में महिंद्रा एक बड़ा नाम है और इसकी रेंज में कई आकर्षक एसयूवी और एमपीवी शामिल हैं। इनकी मदद से कंपनी ने हाल के महीनों में अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि भी दर्ज की है, हालांकि सेमीकंडक्टर चिप की कमी उत्पादन को सीमित कर रही है। ऐसे में इन दिनों चुनिंदा महिंद्रा कारों की डिलीवरी लेने के लिए खरीदारों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है।

महिंद्रा कारों की प्रतिक्षा अवधि की बात करें तो एक्सयूवी700 की माँग बहुत मजबूत है और इस एसयूवी के बेस एमएक्स ट्रिम की प्रतीक्षा अवधि 19 सप्ताह से लेकर 30 सप्ताह तक है। वहीं एएक्स3 और एक्सएक्स5 ट्रिम्स के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए खरीददारों को 19 सप्ताह से 22 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा।

इसी तरह एएक्स3 और एक्सएक्स5 ट्रिम्स के डीजल वेरिएंट के लिए 45 सप्ताह से 47 सप्ताह तक इंतजार करना होगा, जबकि एक्सयूवी700 के टॉप एएक्स7 और एएक्स7एल ट्रिम्स की प्रतीक्षा अवधि 84 सप्ताह से लेकर 90 सप्ताह तक है। वहीं बात महिंद्रा थार की करें तो इसके कनवर्टिबल वेरिएंट के लिए लगभग 16 सप्ताह से 17 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है।Mahindra Thar-2

मॉडल प्रतिक्षा अवधि
महिंद्रा XUV700 19 weeks to 90 weeks
महिंद्रा थार 10 weeks to 44 weeks
महिंद्रा बोलेरो नियो 8 weeks to 18 weeks
महिंद्रा XUV300 4 weeks to 14 weeks
महिंद्रा स्कार्पियो 8 weeks to 12 weeks

वहीं इसके हार्डटॉप पेट्रोल वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग 10 सप्ताह से लेकर 13 सप्ताह तक है, जबकि डीजल वेरिएंट के लिए लगभग 43 सप्ताह से 44 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा। इसी प्रकार महिंद्रा बोलेरो नियो के N10R, N10, और N10 (O) ट्रिम्स की प्रतीक्षा अवधि लगभग 16 सप्ताह से 18 सप्ताह तक है, जबकि अन्य ट्रिम्स N4 और N8 के लिए प्रतीक्षा अवधि 8 सप्ताह से लेकर 10 सप्ताह के बीच है।

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप W8(O) ट्रिम लेवल के लिए लगभग 4 सप्ताह से 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि W6 ट्रिम के लिए प्रतीक्षा अवधि 12 सप्ताह से 14 सप्ताह तक है। इसी प्रकार W4 और W8 ट्रिम के लिए लगभग 10 सप्ताह से 12 सप्ताह तक है, जबकि स्कॉर्पियो के लिए 8 सप्ताह से 12 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा। हालाँकि बोलेरो, मराज़ो और अल्टुरस जी 4 के लिए फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतीक्षा अवधि नहीं है।Mahindra XUV300महिंद्रा भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिनमें नई जनरेशन महिंद्रा स्कार्पियो, KUV100 इलेक्ट्रिक, महिंद्रा XUV300 इलेक्ट्रिक, महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट आदि शामिल हैं। महिंद्रा इस साल के मध्य तक नई स्कार्पियो को लॉन्च करेगी, जबकि KUV100 इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।