बिना खरीदे केवल 12,724 रुपए की EMI पर बनिए मारुति कार के मालिक, जानें कंपनी की स्कीम

2022-maruti-brezza-1

मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन स्कीम का फायदा दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों के लोग उठा सकते हैं

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने खरीददारों को कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम प्रदान करने के लिए SMAS ऑटो लीजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ नई साझेदारी की घोषणा की है। इसके साथ ही SMAS मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के साथ पांचवां भागीदार बन गया है और इसके तहत व्हाइट प्लेट सब्सक्रिप्शन स्कीम पर मारुति सुजुकी के कारों की एक पूरी सीरीज को पेश किया जा रहा है।

भारत में SMAS चेन के साथ मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्लान अब दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में उपलब्ध है और चालू वित्त वर्ष में वॉल्यूम में 386 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ इस कार्यक्रम को मजबूत ग्राहक स्वीकृति मिली है। इस स्कीम के तहत ग्राहक को 12,724 रुपये के शुरुआती मासिक किराये पर कार का स्वामित्व मिलता है।

इस तरह इच्छुक ग्राहक अग्रिम भुगतान किए बिना अपनी पसंद की कार को ले सकते हैं। मारुति सुजुकी के 12,724 रुपये से शुरू होने वाले इस मासिक प्लान की सदस्यता अवधि 5 साल होगी और इसमें शुरुआती समय 1 साल का भी मिलता है। इसमें मंथली सब्सक्रिप्शन मेंबरशीप वाहन की कीमत, रजिस्ट्रेशन और आरटीओ खर्च, बीमा (नया और नवीनीकरण), सर्विस और मेंटनेंस और रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है।

maruti subscription

मारुति सुजुकी का यह सब्सक्राइब प्लान ब्रांड के स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, एर्टिगा, सेलेरिओ, ब्रेजा, सियाज़, इग्निस, बलेनो, ग्रैंड विटारा, XL6 मॉडलों पर लागू है। हालाँकि अलग-अलग मॉडलों के लिए उनकी कीमत के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान और मासिक किराया भी अलग है। इस योजना के तहत आप भविष्य में अपनी कार को बदल सकते हैं या फिर अपग्रेड भी कर सकते हैं।

ग्राहक मारुति सुजुकी वैगनआर को 12,724 रूपए, सेलेरिओ को 12,825 रूपए, स्विफ्ट को 13,311 रूपए, इग्निस को 13,870 रूपए, बलेनो को 15,090 रूपए, डिजायर को 15,110 रूपए, ब्रेज़ा को 19,141 रूपए, एर्टिगा को 19,386 रूपए, सियाज़ को 21,199 रूपए, ग्रैंड विटारा को 24,930 रूपए, XL6 को 27,422 रूपए प्रति महीनें के साथ घर ला सकते हैं।

Maruti-Ignis.jpg

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दो साल पहले इसकी शुरुआत के बाद से मारुति सुजुकी का सब्सक्राइब प्रोग्राम आज की एसेट-लाइट जनरेशन के लिए उपयुक्त साबित हुआ है, जो खरीददारी के निर्णय को फ्लेक्सिबल बनाने में मदद करता है। हमें इस सब्सक्राइब प्रोग्राम के लिए खरीददारों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जो इसकी वृद्धिशील मात्रा में वृद्धि को दर्शाता है।

उन्होंने आगे कहा कि इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और हमें अधिक सब्सक्रिप्शन भागीदारों के साथ और अधिक स्थानों पर विस्तार करने में मदद मिली है। मैं मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत एक भागीदार के रूप में SMAS के साथ नए गठजोड़ की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इस नई साझेदारी के विस्तार के माध्यम से हम अपनी पहुंच को और भी अधिक बढ़ाना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को अधिक आसानी और सुविधा के साथ सेवा देना चाहते हैं।