बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल भारत में स्पोक्ड व्हील्स के साथ आई नजर

bajaj triumph 350 cc motorcycle

बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैंबलर बाइक के देश में अगले साल की पहली छमाही में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसे सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है

बजाज और ट्रायम्फ ने कुछ साल पहले ही अपनी साझेदारी को औपचारिक रूप दिया है और 2021 में कहा था कि इस जॉइंट वेंचर के तहत मोटरसाइकिल हेल्थ क्राइसिस के कारण छह से नौ महीने की देरी से पेश की जाएगी। इन दोनों कंपनियों की साझेदारी में विकसित हो रही एक स्क्रैम्बलर और एक रोडस्टर की तस्वीर यूके में कैमरे में कैद की गई थी।

खबरों की मानें तो केटीएम की 490 सीसी प्रोजेक्ट कथित तौर पर सक्रिय नहीं है, इसलिए यह भारतीय निर्माता ट्रायम्फ के सहयोग से विकसित की जा रही मिडिलवेट क्षमता वाली मोटरसाइकिल हो सकती है। कुछ महीने पहले ही इस स्क्रैम्बलर को भारत में पहली बार देखा गया था और अब हाल के दिनों में इसे पुणे के आसपास के क्षेत्र में नियमित रूप से देखा जाने लगा है।

अच्छी बात यह है कि जिस टेस्टिंग प्रोपोटाइप को अब तक देखा गया है, वो लगभग उत्पादन की स्थिति में हैं, जबकि मौजूदा तस्वीर में बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर अलॉय व्हील्स के विपरीत वायर-स्पोक व्हील्स के साथ नजर आई है। यह तस्वीर सुझाव देता है कि खरीददारों की एक बड़ी सीरीज को आकर्षित करने के लिए इस स्क्रैम्बलर को कई वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

bajaj-triumph-scrambler-spied1इस मोटरसाइकिल के प्रोपोटाइप में एक टॉप बॉक्स, नकल गार्ड और सैडल बैग भी है, जिन्हें वैकल्पिक एक्सेसरीज के रूप में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि बजाज और ट्रायम्फ अपनी स्क्रैम्बलर और रोडस्टर के साथ 400 से 450 सीसी सेगमेंट को लक्षित करेंगी। इस स्क्रैंबलर में ट्विन बैरल सिस्टम के साथ एक स्पोर्टी एग्जॉस्ट है, जो इसके विजुअल नेचर को और बढ़ाता है।

बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर में चारों तरफ एलईडी लाइटिंग, कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन, स्लिम प्रोफाइल और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, जबकि इसे एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश किया जा सकता है। संभावना यह है कि कंपनी इसके पावरट्रेन को लंबे टूरिंग परपज के लिए ट्यून कर सकती है, जो कि सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड यूनिट हो सकता है और यह 40 बीएचपी से अधिक की पावर विकसित कर सकता है।

उम्मीद है कि इसका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में बिक्री से पहले अगले साल की पहली छमाही में डेब्यू किया जा सकता है। बता दें कि हाल के दिनों में कंपनी अपने पल्सर रेंज को भी लेकर काफी गंभीर है और उसका विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने देश में बजाज पल्सर P150 को भी लॉन्च किया है।