बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्ब्लर 400 सीसी मोटरसाइकिल 27 जून को होंगी लॉन्च

bajaj triumph 350 cc motorcycle

बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी की पहली मोटरसाइकिल 27 जून, 2023 को लॉन्च की जाएगी और इसकी पुष्टि बजाज ऑटो के एमडी, राजीव बजाज ने की है

बजाज ऑटो और ट्राइंफ मोटरसाइकिल्स कुछ साल पहले से आपसी तालमेल की साझेदारी में शामिल हैं। हाल ही में, बजाज ने भारत में ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों की बिक्री की कार्यवाही को संभाला है और कंपनी ने कहा है कि अगले दो वर्षों में नए डीलरशिप के साथ इसकी पहुंच का विस्तार किया जाएगा।

दोनो कंपनियों के एलायंस की मोटरसाइकिलों को पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। पिछले कुछ हफ्तों में भी इन बाइक्स को सड़कों पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इनका लॉन्च निकट हो सकता है। इससे संबंधित ही कंपनी की ओर से एक खुलासा किया गया है। दरअसल, बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा है कि बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्बलर को 27 जून, 2023 को पेश किया जाएगा।

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि दोनों मोटरसाइकिलें 27 जून, 2023 को आधिकारिक रूप से नजर जाएंगी। लेकिन ये टाइमलाइन वैश्विक लॉन्च के लिए है। हम सितंबर के आसपास त्योहारी सीजन के दौरान दोनों को भारत आने की उम्मीद कर सकते हैं।

bajaj-triumph-scrambler.jpg

आपको बता दें कि आगामी मोटरसाइकिलों को लगभग 40 पीएस की अधिकतम पावर विकसित करने वाले एक नए 400 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। कंपनी की ओर से इन बाइक्स की कोई आधिकारिक टेक्निकल इंफोर्मेशन अभी तक सामने नहीं आई है। इन मोटरसाइकिलों को पुणे, महाराष्ट्र के पास चाकन में बजाज ऑटो के प्लांट में बनाया जाएगा।

यह स्पष्ट है कि दोनों कंपनियों की 400 सीसी मोटरसाइकिलों को रॉयल एनफील्ड की एंट्री-लेवल रेंज और येज़्दी, जावा जैसे ब्रांड्स के मॉडल के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए 450 सीसी की पेशकश की एक पूरी नई सीरीज भी विकसित कर रही है।

Bajaj-Triumph-Roadster-Spied-Again-1
bajaj Triumph Roadster

कीमत की बात करें तो बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर की कीमत लगभग 2.6 लाख रूपए, जबकि स्क्रैम्बलर 2.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध हो सकती है। इनके कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि शामिल हैं।