भारत में Bajaj Pulsar 180 Naked मोटरसाइकिल जल्द होगी लॉन्च

Bajaj Pulsar 180 Naked

बजाज ऑटो भारत में पल्सर 180 (Naked एडिशन) को हमारे बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है, कंपनी जल्द ही इसकी अधिकारिक घोषणा कर सकती है

भारत में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) को अपडेट करने की योजना बना रही है और कंपनी इसके Naked एडिशन को लॉन्च करेगी। इस आगामी मोटरसाइकिल में पल्सर 125 और 150 मॉडल की तरह ही स्टाइल होने की उम्मीद है और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, सुजुकी गिक्सर और होंडा हॉर्नेट 2.0 जैसी बाइक से होगा।

कुछ पाठकों को याद हो सकता है कि पल्सर 180F (फेयर्ड वर्जन) के लॉन्च के बाद 2019 में पल्सर 180 के Naked12 वर्जन को बंद कर दिया गया था। 180F मॉडल अपने डिजाइन पल्सर 220F को साझा करता है और वर्तमान में इसकी कीमत 1.14 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। पल्सर 180 के नए एडिशन के लिए के लिए एक डीलरशिप ने खुलासा किया है कि इसकी कीमत 1,05,216 (एक्स-शोरूम) रूपए होगी।

जैसा कि पहले कहा गया था पल्सर 180 में विशेष रूप से ट्विन-डिस्क वेरिएंट में पल्सर 150 की तरह डिज़ाइन होने की उम्मीद है। इस प्रकार, मोटरसाइकिल को ट्विन पायलट लाइट्स, बिकिनी फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एलईडी टेललाइट्स के साथ एक शार्प टेल सेक्शन के साथ हैलोजन हेडलैंप मिलेगा।

Bajaj Pulsar 180 Naked

इसमें पल्सर 180F की तरह ही स्प्लिट सीट सेटअप और दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक (फ्रंट में 280 मिमी और पीछे की तरफ 230 मिमी) मिलेगा, जबकि ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस-चार्ज रियर शॉक एब्जॉर्बर सहित अन्य सभी हार्डवेयर और फीचर्स पल्सर 180F जैसे ही होंगे। बाइक के दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, फ्रंट में 90/90 टायर और पीछे ट्यूबलेस दोनों में 120/80 टायर होंगे।

फीचर्स के रूप में मोटरसाइकिल को मिलने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक सेमी-डिजिटल यूनिट होगा, जिसमें एनालॉग टैकोमीटर और अन्य जानकारी के लिए डिजिटल रीडआउट होगा। बता दें कि पल्सर लाइनअप में वर्तमान में 10 मॉडल 125, 125 स्प्लिट-सीट, 150 निओन, 150, 150 ट्विन-डिस्क, 180F, 220F, NS160, NS200 और RS200 शामिल हैं।।

इंजन की बात करें तो इसे 178.6cc वाला एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर होगी, जो 8,500 आरपीएम पर 17.02 पीएस की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इसे 5-स्पीड अनुक्रमिक गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा। हालांकि पल्सर 180 के लॉन्च के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।