इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर सकती है बजाज सनी, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

bajaj sunny EV-2

बजाज द्वारा एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का परीक्षण किया जा रहा है, जो भारतीय बाजार में सनी नेमप्लेट का समर्थन कर सकता है

बजाज सनी एक छोटा और आकर्षक टू-स्ट्रोक स्कूटर था जिसे 1990 के दशक के मध्य में बेचा गया था। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार दे सकती है। हाल ही मे इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कंपनी सनी ईवी को इसके मूल डिजाइन में पेश कर सकती है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

डिजाइन की बात करें तो इसका समग्र आकार मूल सनी की बहुत याद दिलाता है, जिसमें एक गोल हेडलैंप, बड़ा फ्रंट फेंडर, पतला फ्लोरबोर्ड और एक बॉक्स जैसा दिखने वाला टेल-लैंप है। जिस तरह से स्कूटर पर राइडर बैठा है, उससे पता चलता है कि ये एक समान रूप से सुंदर और कॉम्पैक्ट स्कूटर होगा। अन्य चीजों की बात करें तो ये 3-स्पोक व्हील, ट्रेलिंग आर्म फ्रंट सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक और यहाँ तक कि रियर ग्रैब हैंडल/कैरियर के साथ दिखा है।

पुराने सनी और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना करें तो मुख्य अंतर यह है कि इसके दाईं ओर कोई एक्सजॉस्ट पाइप नहीं है। इसके अलावा बजाज सनी ईवी में फ्लोरबोर्ड पर कोई अतिरिक्त टायर नहीं लगा है। स्पेयर व्हील के स्थान पर एक बड़ा बैटरी पैक प्रतीत होता है, हालांकि ये संभावना नहीं है कि ऐसा डिजाइन प्रोडक्शन वेरिएंट में भी देखने को मिलेगा।

बजाज सनी की बात करें तो ये 60 सीसी टू-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित था, जो 2.8 एचपी की पावर उत्पन्न करता था। इसका प्रदर्शन काफी हंबल था और सनी ईवी से भी ऐसे ही परफॉरमेंस की उम्मीद है। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के नाते इसका टॉर्क अपने मूल मॉडल की तुलना में काफी बेहतर हो सकता है।

नए सनी को हब मोटर के साथ देखा गया था और इसके समग्र आकार से पता चलता है कि ये बड़े बजाज चेतक से बिल्कुल अलग प्लेटफॉर्म पर आधारित है। संभावना है कि नई बजाज सनी युलु प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे पूरी तरह से बजाज द्वारा इंजीनियर और निर्मित किया गया है। युलु प्लेटफॉर्म का उपयोग वर्तमान में डेक्स जीआर पर किया जाता है।

फिलहाल इस बात का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है कि बजाज नई सनी ईवी को बाजार में लाने का इरादा रखता है। तथ्य ये है कि इसे अभी परीक्षण के तौर पर देखा गया है, इसका मतलब है कि अभी भी कुछ समय बाकी है और हम अगले एक या दो साल में इसके लॉन्च होने की उम्मीद रख सकते हैं। सनी ईवी को ब्रांड के पोर्टफोलियो में चेतक के नीचे स्थान दिया जाएगा।