2020 में Bajaj Chetak Electric स्कूटर की बिक्री 1,300 यूनिट के पार

bajaj chetak electric

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भारत में 1,000 हजार यूनिट को पार कर गई है, जबकि इसका प्रमुख प्रतिद्वंदी TVS iQube इससे बहुत पीछे है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने पिछले साल अपने इलेकट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric ) को लॉन्च किया था और अब तक इसकी बिक्री 1,337 यूनिट के पार हो गई है, जबकि इस स्कूटर का प्रमुख प्रतिद्वंदी TVS iQube की बिक्री समान अवधि में 290 यूनिट रही। हालांकि अभी कंपनी ने चेतक का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, हालांकि जल्द ही एक बार फिर से इसका उत्पादन शुरू होगा।

खबर के मुताबिक कंपनी ने अब अप्रैल 2021 और मार्च 2022 की अवधि के दौरान 24 नए शहरों में बुकिंग खोलने की योजना की घोषणा की है। बजाज चेतक ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये है और इसे इस समय बेंगलुरु में 13 और पुणे में 4 डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है।

चेतक ई-स्कूटर में एक सर्कुलर हेडलैम्प, अलॉय व्हील्स और कीलेस इग्निशन के साथ ऑल मेटल बॉडी मिलती है, जबकि आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल बैटरी रेंज और रियल टाइम बैटरी इंडिकेटर पर जानकारी का खुलासा करता है। इसे 12 इंच के पहिये  मिलते हैं। बजाज चेतक IP67 रेटेड, 3 kWh लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित है जो 5.36 बीएचपी की पीक पावर और 16 एनएम पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह पूरी तरह से चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।

कंपनी बजाज चेतक की खरीद पर 3 साल/50,000 किमी की वारंटी भी प्रदान करती है। पुणे स्थित ऑटोमेकर का यह भी दावा है कि बैटरी का जीवन लगभग 70,000 किलोमीटर है और इसे अलग-अलग सड़क और मौसम की स्थिति के तहत परीक्षण किया गया है।

बता दें कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट अभी भारत में अपनी शुरूआत मे है और अपेक्षाकृत छोटा है, लेकिन भविष्य़ में विभिन्न कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट पर कार्य किया जा रहा है, जिससे इसके बड़े होने की उम्मीद है। भारत में कई निर्माताओं ने इस क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है, जबकि इस सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए कई निर्माता अपनी योजनाओं को मूर्तरूप देने का कार्य कर रहे हैं।

इस तरह भारत में बजाज और टीवीएस इलेक्ट्रिक के अलावा बाजार में ईवी की पेशकश करने वाला कोई अन्य बड़ा निर्माता नहीं है और इन दोनों में बजाज सबसे आगे है। TVS ने साल की शुरूआत में अपने iQube इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था, लेकिन इसकी बिक्री प्रभावशाली नहीं रही है। हालांकि दोनों कंपनियों को अपनी बिक्री बढ़ने की काफी उम्मीद है, जो कि आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।