फरवरी 2021 में बजाज पल्सर की बिक्री के आंकड़े – 125, 150, 180, NS 200, RS 200

bajaj-pulsar5

फरवरी 2021 में बजाज पल्सर 125 ने 39,323 यूनिट के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जो कि 2020 की इसी अवधि की 11,031 यूनिट के मुकाबले 256 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने फरवरी 2021 की कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि निर्यात 12 प्रतिशत तक बढ़ा है। भारत से दोपहिया वाहनों के इस सबसे बड़े निर्यातक ने 1,83,629 यूनिट को निर्यात किया, जबकि स्थानीय डिस्पैच पिछले महीने 1,48,934 यूनिट थी, जबकि फरवरी 2020 में यह आंकड़ा 1,46,874 यूनिट का था।

कंपनी की बिक्री में फरवरी 2021 में पल्सर सीरीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घरेलू स्तर पर प्रवेश लेवल की मॉडल पल्सर 125, पल्सर 180 और NS 200 की अच्छी बिक्री हुई। फरवरी 2021 में पल्सर 125 की 39,323 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2020 में इसी महीने के दौरान यह 11,031 यूनिट थी। इस तरह सालाना आधार पर पल्सर 125 की बिक्री में 256 फीसदी की भारी वृद्धि हुई है।

लिस्ट में दूसरा स्थान बजाज पल्सर 150 को मिला, जिसकी फरवरी 2021 में 25,550 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 49,841 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की गिरावट है। इसी तरह पल्सर 180 और NS 200 की 11,643 यूनिट बेची गई, जो कि फरवरी 2020 के 7,980 यूनिट के मुकाबले 46 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि है।

BS6 Bajaj Pulsar

Bajaj Pulsar Models (YoY) Feb 2021 Sales Feb 2020 Sales
1. Pulsar 125 (256%) 39,323 11,031
2. Pulsar 150 (-49%) 25,550 49,841
3. Pulsar 180 + 200 NS (46%) 11,643 7,980
4. Pulsar 220 (-28%) 4,938 6,817

 

कंपनी के पोर्टफोलियो में बजाज पल्सर 220 एक लंबी-सेवा वाली नेमप्लेट रही है और इसने ब्रांड के लिए अच्छी बिक्री दर्ज की है। फरवरी 2021 में इस बाइक की 4,938 यूनिट बेची गई। हालांकि सालाना आधार पर इस बाइक की बिक्री में 28 फीसदी की गिरवाट आई है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6,817 यूनिट थी। कुछ महीने पहले बजाज ने NS 160, NS 200 और RS 200 के लिए नई पेंट स्कीम पेश की थी।

घरेलू निर्माता कंपनी 150, 180 और 220 के लिए आधिकारिक तौर पर नए कलर पेंट स्कीम शुरू करने के लिए तैयार है, जहाँ पल्सर 150 को नए मैट व्हाइट, मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट रेड पेंट स्कीम मिलेगी और यह 149.5cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ 14 पीएस की अधिकतम पावर और 13.25 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है।

Bajaj Pulsar1

 

पिछले महीने बजाज ऑटो के लिए इसका एंट्री लेवल का मॉडल प्लैटिना सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है। फरवरी 2021 में प्लैटिना की 33,799 यूनिट की बिक्री की गई, जो कि साल 2020 की इसी अवधि में 46,264 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बजाज ऑटो पल्सर सीरीज की एक नई और क्वाटर लीटर मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है, जिसे NS 250 कहा जा रहा है और इसे इस साल के अंत में पेश किए जाने की उम्मीद है।