भारत में Bajaj Pulsar NS250 और RS250 इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

Bajaj Pulsar2

बजाज पल्सर NS250 और RS250 को संभवतः कंपनी के लाइनअप में NS200 और RS200 के ऊपर रखा जाएगा और यह डोमिनर 250 के समान प्लेटफार्म को साझा कर सकती है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) लंबे समय से बजाज पल्सर सीरीज (Bajaj Pulsar) की नई जेनरेशन को पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में इस फ्लैगशिप क्वार्टर लीटर बाइक के बारे में कुछ नए विवरण सामने आए हैं, जो कि रेंज में सबसे ऊपर होगी। दरअसल कंपनी भारत में नई बजाज पल्सर NS250 (Bajaj Pulsar NS250) और बजाज पल्सर RS250 (Bajaj Pulsar RS250) को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

बता दें कि मौजूदा वक्त में बजाज के लाइनअप में बिक्री के लिए उपलब्ध पल्सर सीरीज की NS200 और RS200 सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल है, लेकिन NS250 और RS250 के आने के बाद चीजें बदल जाएंगी। एक रिपोर्ट मे दावा किया गया है कि बजाज 250 ट्विन के प्रोटोटाइप की जल्द ही सड़कों पर टेस्टिंग शुरू हो सकती है।

इस तरह बजाज पल्सर NS250 और RS250 को इस फेस्टिव सीज़न (सितंबर या अक्टूबर) के आसपास घरेलू बाजार में पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह दोनों मोटरसाइकिल बजाज डोमिनार 250 के साथ प्लेटफार्म साझा कर सकती है, हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पूष्टि होना बाकी है।

Bajaj Pulsar1

कंपनी इसके लिए डोमिनार 250 की तरह मैकेनिकल का भी इस्तेमाल सकती है। हालांकि डोमिनार 250 के विपरीत लागत कारणों से केवल टेलिस्कोपिक फॉर्क की सुविधा दी जा सकती है। पल्सर NS250 और RS250 में प्री-लोड एडजस्टिबिलिटी के साथ रियर मोनोशॉक भी दिया जा सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि इन बाइक्स को एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 300 मिमी फ्रंट डिस्क (आरएस 250 में 320 मिमी) और 230 मिमी रियर डिस्क, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, स्लिपर क्लच आदि मिलेगा। पावर देने के लिए डोमिनार 250 का 248.8 cc वाला सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड मोटर मिल सकता है, जो 23.5 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क उतपन करता है। इसके पावरट्रेन को सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इसके अलावा कंपनी बजाज पल्सर RS250 के साथ अच्छी टूरिंग विशेषताओं के साथ KTM RC200 और KTM Duke 250 के मुकाबले अधिक किफायती विकल्प पर भी कार्य कर सकती है और 250 ट्विन समान बीम फ्रेम पर आधारित होने की उम्मीद है। बता दें कि वर्तमान में पल्सर NS200 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.32 लाख रूपए और RS200 के लिए 1.52 लाख रूपए है। लिहाजा नई पल्सर सीरीज की कीमतें इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं।