Bajaj Pulsar NS और RS 200 सीरीज को मिले 7 नए कलर ऑप्शन

Metallic Pearl White Pulsar NS 200 Burnout

बजाज पल्सर NS रेंज (200 और 160) को चार नए पेंट स्कीम मिलते हैं, जबकि पल्सर RS200 को तीन नए पेंट स्कीम मिले हैं

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने फेस्टिव सीजन से पहले बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS 200), एनएस 200 (NS 200) एनएस 160 (NS 160) को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस अपडेट के साथ फेस्टिव सीजन में यह बाइक्स संभावित खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगी।

बता दें कि बाजार में बजाज पल्सर आरएस 200 और एनएस 200 सीरीज को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब नए कलर ऑप्शन के साथ बाइक ज्यादा अपील जोड़ने में मदद करेगी। पल्सर एनएस के नए पेंट स्कीम में में बर्न्ट रेड (मैट फिनिश), मेटालिक पर्ल व्हाइट, प्यूटर ग्रे और प्लाज़्मा सैटिन ब्लू शामिल हैं।

दूसरी ओर पल्सर आरएस को बर्न्ट रेड (मैट फ़िनिश), मेटालिक व्हाइट, और पेवर ग्रे मिलता है। बाइक्स में अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं। नई पेंट जॉब के साथ, मोटरसाइकिलों में फ्रंट और रियर फेंडर पर कार्बन-फाइबर टेक्सचर्ड फिनिश के साथ व्हाइट अलॉय व्हील भी मिले हैं।

RS 200 Burnt Red Matte Finish

सीटों में अब एक बेहतर पैटर्न है, जो ओवरआल डिजाइन में स्पोर्टीनेस को जोड़ता है। अपडेटेड पल्सर एनएस और आरएस मॉडल के साथ कंपनी अपने थ्री व्हीलर वाहनों के साथ भी ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करती है। नए कलर ऑप्शन के अलावा बाइक के मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस अवसर पर बजाज ऑटो के हेड-मार्केटिंग, नारायण सुंदररमन ने कहा कि पल्सर RS200 और NS200 परफार्मेंस मोटरसाइकिल सेगमेंट में हम नई टेक्नोलाजी के साथ सबसे अलग खड़े हैं। इस फेस्टिव सीजन में हम बाइक्स को स्पोर्टी रिस्पॉन्सिबल परफॉर्मेंस और आई-कैचिंग न्यू लुक्स का एक बेजोड़ कॉम्बिनेशन के साथ पेश कर रहे हैं, जो पल्सर के मार्केट लीडरशिप को रिप्रजेंट करता है।

NS 200 Pewter Grey

पावर देने के लिए बजाज पल्सर RS 200 और NS 200 को 200-cc वाला DTS-i सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है जो 24.5 hp की पावर और 18.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि पल्सर NS160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm की टॉर्क उत्पन करता है।

बजाज RS 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,52,179 रूपए और पल्सर NS 200 की शोरूम कीमत 1,31,219 रुपये है, जबकि दूसरी ओर Pulsar NS160 की कीमत 1,08,589 रूपए है। नए कलर ऑप्शन के साथ यह तीनों बाइक्स 23 अक्टूबर 2020 से सभी बजाज ऑटो की डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी।