भारत में Bajaj Pulsar NS 125 हुई लॉन्च, कीमत 93,690 रूपए

Bajaj Pulsar NS 125

बजाज पल्सर एनएस 125 को पावर देने के लिए 125 सीसी डीटीएस-आई इंजन मिला है, जो कि 12 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 5 स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज भारत में बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 93,690 (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। NS सीरीज की यह नई मोटरमाइकिल बजाज के लाइनअप में अपने बड़े भाई बजाज पल्सर NS 160 और बजाज पल्सर NS 200 से नीचे हैं।

नई Bajaj Pulsar NS 125 का उद्देश्य छोटी क्षमता वाली उन स्पोर्टी राइडिंग विशेषताओं की पेशकश करना है जो naked स्ट्रीटफाइटर रेंज के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए बजाज ने पहली बार उन खरीदारों को लक्षित करते हुए पल्सर 125 को एनएस सीरीज में पेश किया है, जो कि कम कीमत में एक बेहतर बाइक लेने की सोच रहे हैं।

इस बारे में इस देसी निर्माता का कहना है कि पल्सर एनएस 125 में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं और पावर देने के लिए मोटरसाइकिल को बीएस6 मानकों वाला 125cc सिंगल-सिलेंडर DTS-i इंजन मिला है, जो कि यह 12 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन रेग्यूलर पल्सर 125 की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावर और टॉर्क ( रेग्यूलर पल्सर 125 में 11.8 PS और 10.8 Nm) जेनरेट करता है। इस य़ूनिट को पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

लंबे समय से सेवारत पैरिमीटर फ्रेम पर निर्मित बजाज पल्सर एनएस 125 को टेलीस्कोपिक फ्रंट कांटे और मोनोशॉक रियर निलंबन पर ससंपेंड कर दिया गया है। इस बाइक की प्रमुख कॉम्पिटेटर केटीएम ड्यूक 125 की कीमत मे हाल ही में करीब 8,812 रूपए की वृद्धि हुई, जिससे उसकी कीमत 1.60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो गई है। इस तरह बजाज पल्सर एनएस 125 केटीएम बाइक से 125 सीसी सेगमेंट में 66,000 रुपये सस्ती है।

बजाज का कहना है कि पैरिमीटर फ्रेम बाइत को शॉर्प हैंडलिंग अनुभव के लिए हाई स्टीफनेस और कम फ्लेक्स प्रदान करता है। बजाज पल्सर एनएस 125 को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें बीच ब्लू, फेरी ऑरेंज, बर्नट रेड और पेवर ग्रे (बाद के दो कलर पहले से ही एनएस रेंज में मौजूद हैं) शामिल है।

बाइक के डिज़ाइन हाइलाइट्स की बात करें तो ग्लासी मैटेलिक बॉडी पेंट और यूनिक ब्रांज शेड में अलॉय, ट्विन पायलट लैंप के साथ स्लीक हेडलैंप क्लस्टर, ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और बेली पेन आदि हैं। बाइक का लुक भी काफी शानदार है, जो खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करेगा।

लॉन्च के अवसर पर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट Sarang Kanade ने कहा कि हम पहली बार प्रदर्शन के प्रति उत्साही लोगों के लिए 125 सीसी पल्सर एनएस सीरीज की नई वंशावली को पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि नई पल्सर NS 125 अपने कई सेगमेंट फर्स्ट विशेषताओं के साथ खरीददारों के एक बड़े वर्ग को न केवल अपील करेगा बल्कि नया रोमांच भी पैदा करेगा।