बजाज ऑटो ने भारत में लॉन्च की नई पल्सर N150, कीमत 1.17 लाख रूपए

bajaj pulsar N150

बजाज पल्सर N150 में 149.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 14.5 बीएचपी की पावर और 13.5 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है

बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज विभिन्न इंजन विकल्पों के साथ मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलें बनी हुई हैं। बजाज ऑटो पिछले कुछ वर्षों में पल्सर मॉडलों की अपनी एन श्रृंखला का तेजी से विस्तार किया है। बजाज ऑटो ने आज पल्सर N150 को लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1,17,134 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसे पोर्टफोलियो में पल्सर N160 के नीचे रखा गया है।

बजाज पल्सर N150 एंट्री-लेवल स्पेस में स्पोर्टी लुक के साथ कई नेकेड कम्यूटर मोटरसाइकिलों के साथ मुकाबला करती है। साथ ही इसकी कीमत लगभग पल्सर P150 जितनी ही है। पल्सर N150 और पल्सर P150 के बीच मुख्य अंतर डिज़ाइन का है। पल्सर N150 का डिज़ाइन N160 से प्रेरित है, वहीं पल्सर P150 में कम्यूटर जैसी स्टाइल है।

फ्रंट में स्पोर्टी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट शामिल है और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दोनों तरफ स्थित हैं। अन्य हाइलाइट्स में सिंगल-पीस सीट सेटअप, पल्सर N160 के साथ साझा किया गया एक मस्कुलर दिखने वाला ईंधन टैंक, कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल, कॉन्ट्रास्ट रिम स्टिकर के साथ ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।

bajaj pulsar N150-3

बजाज पल्सर N150 रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट के साथ 3 रंगो में उपलब्ध है। इसे पावर देने के लिए 149.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 8,500 आरपीएम पर 14.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

पल्सर N150 में 31 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन-साइडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग कर्तव्यों को 260 मिमी फ्रंट डिस्क और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त है। इसमें एमआरएफ रबर से लिपटे 90/90-17 फ्रंट और 120/70-17 रियर टायर हैं।

bajaj pulsar N150-2

मोटरसाइकिल एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन और एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है और यह स्पीड, यात्रा, आरपीएम आदि जैसी जानकारी दिखाती है। यह बाइक डीलरशिप पर पहुँच चुकी हैं और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। वहीं बजाज ऑटो ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक “सबसे बड़ी पल्सर” लॉन्च करने की पुष्टि भी की है।