भारत में Bajaj Pulsar ने पूरे किए 20 साल, कुछ ऐसा रहा सफर

bajaj-pulsar3

बजाज पल्सर ब्रांड ने भारतीय बाजार में 20 साल पूरे कर लिए हैं और यह अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्टी कम्यूटर और एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल में से एक बन गई है

हाल ही में भारत में दो प्रतिष्ठित ब्रांडों ने अपनी आयु के 20 साल पूरे किए हैं, जिसमें पहला होंडा एक्टिवा (Honda Activa) है, जिसकी मार्केट में उपस्थिति के 20 साल पूरे हुए हैं, जबकि बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) सीरीज ने भी यह उपलब्धि हासिल कर ली है। भारतीय बाइक उद्योग में सबसे बड़े नामों में से एक बजाज पल्सर का साल 2000 में अनावरण हुआ था।

आपको बता दें कि बजाज पल्सर को जब भारत में लॉन्च किया गया था, तब यह सबसे शुरुआती स्पोर्टी बाइक में से एक था। इस समय हमारे बाजार में केवल सुजुकी शोगुन थी, जबकि यामाहा आरएक्स 100 को बंद कर दिया गया था। कहने का अर्थ है कि बजाज पल्सर ऐसे दौर में लॉन्च हुई थी, जब देश में युवा पीढ़ी के पास मुश्किल से कोई स्टाइलिश मोटरसाइकिल विकल्प था, लेकिन जब बजाज ने नेक्ड स्ट्रीट कम्यूटर स्टाइल बाइक के साथ भारत में प्रवेश किया तब कंपनी को जबरदस्त फीडबैक मिला। इसका सबसे बड़ा कारण बाइक का मस्क्यूलर होना, शॉर्प होना और कीमत सस्ती होना था।

बजाज ऑटो ने 2001 में पल्सर को 150cc DTS-i इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया था। इसके 2 साल बाद, हेडलैम्प स्टाइल को बदल दिया गया और इसे काउल प्राप्त हुआ। इसके बाद फिर से एक साल बाद 2004 में, इसे मौजूदा स्पोक व्हील्स सेटअप के साथ एक विकल्प के रूप में अलॉय व्हील मिले।

BS6 Bajaj Pulsarइस तरह सबसे शानदार बिकने वाली इस बाइक की साल 2006 में 1 मिलियन की बिक्री के आकड़ों को पार कर लिया। 2006 में बजाज पल्सर को ब्लैक-आउट अलॉय, नए हेडलैंप के साथ स्टाइल में मामूली अपग्रेड किया गया, जबकि इसके साथ ही इसे अपग्रेड इंजन प्राप्त हुआ, जबकि 2007 में पल्सर 200 लॉन्च हुई, जिसमें स्टाइल वही था लेकिन इस बार इसके टायर मोटे थे।

बजाज ऑटो ने साल 2009 में पल्सर सीरीज का सबसे शक्तिशाली एडिशन पल्सर 220F लॉन्च किया गया था, जो कि सेमी फेयर्ड मोटरसाइकिल थी और इसका मुकाबला हीरो करिज्मा (Hero Karizma) के खिलाफ था। अब तक पल्सर सीरीज ने अपनी बिक्री के 3 मिलियन के आंकड़े को भी पार कर लिया था और फिर 180cc इंजन के साथ भी पल्सर लॉन्च हुई।

bajaj-pulsar5

कंपनी ने पल्सर 135 LS को 2009 में लॉन्च किया गया था। यह उन लोगों के लिए एक बहुत लोकप्रिय मोटरसाइकिल थी, जिनके लिए पल्सर 150 महंगी थी। हालांकि 135 एलएस के 2018 में बंद होने से पहले यह बाइक 5-6 साल तक अच्छी बिक्री कर चुकी थी। इसके बाद 2012 में, पल्सर NS200 जैसी दमदार बाइक लॉन्च की गई।

बजाज पल्सर NS200 एक ऐसी शानदार बाइक थी, य़ह मस्क्यूलर 200cc नेक्ड मोटरसाइकिल का न केवल प्रदर्शन बेहतर था बल्कि इसकी कीमत एक लाख के आस-पास थी, जिसके कारण इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद से पल्सर ब्रांड ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अपने 20 साल के सफर के बाद भी यह ब्रांड भारत में खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।