भारत में बजाज पल्सर 250एफ मोटरसाइकिल नवंबर 2021 में होगी लॉन्च

Pulsar 250F

बजाज पल्सर 250एफ को नवंबर 2021 में पल्सर ब्रांड के 20वें वर्षगांठ पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 250 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन (25 पीएस/20 एनएम) होने की संभावना है

घरेलू दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो भारत में अपने लोकप्रिय पल्सर रेंज को लगातार अपडेट करने का कार्य कर रही है, जिसके तहत हाल ही में पल्सर 180 और ब्रांड न्यू पल्सर 125 एनएस को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने मौजूदा पल्सर रेंज को कुछ नए कलर विकल्प के साथ अपडेट भी किया है। अब कंपनी पल्सर रेंज के तहत अपनी अगली सबसे बड़ी लॉन्च के लिए तैयार है।

दरअसल बजाज ऑटो भारत में पल्सर 250एफ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस आगामी बाइक को नवंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी नवंबर 2021 में अपने पल्सर ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। इस अवसर पर कंपनी अपनी नई पेशकश बजाज पल्सर 250F को लॉन्च करेगी। इस बात का खुलासा कंपनी ने अधिकारिक तौर पर किया है।

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने खुलासा किया है कि ब्रांड इस नवंबर में पल्सर रेंज में सबसे बड़ी मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। इस दिन पल्सर रेंज के लिए एक नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत होगी, जो कि भविष्य के उत्पादों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी नई पल्सर मोटरसाइकिल के अलावा इलेक्ट्रिक ट्रांज़िशन पर भी अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए योजना बना रही है।

bajaj pulsar 250F-8

राजीव बजाज ने आगे कहा कि बजाज व्यावहारिक और कुशल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान तैयार करने के लिए अपने अलग ईवी सब-ब्रांड का इस्तेमाल करेगी। बजाज पल्सर 250F को बेहतर डायनामिक्स प्रदान करने के लिए इसे एक नए चेसिस पर विकसित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सेमी-फेयर्ड पल्सर 250एफ को एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा।

डिजाइन की बात करें तो इसमें पल्सर रेंज के आकर्षण को बरकरार रखा जाएगा। बाइक के फ्रंट में सिंगल-पॉड हेडलैंप दिया गया है। पल्सर 250एफ को पावर देने के लिए 250 सीसी, सिंगल-सिलेंडर यूनिट मिल सकता है, जो कि 25 पीएस की पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है। इसकी कीमत 1.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है, जिसका मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250SF, केटीएम ड्यूक 250 जैसी बाइक से होगा।

Bajaj-Pulsar-250Fइसके अलावा बजाज का कहना है कि कंपनी को अपने ईवी विंग के लिए नई प्रतिभाओं की आवश्यकता हो सकती है। कंपनी ईवी सेगमेंट में स्कूटर, मोटरसाइकिल, 3-व्हीलर और 4-व्हीलर्स तक की बिक्री करने की योजना बना रही है, जबकि ब्रांड अपने कमर्शियल वाहन सेगमेंट पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी। इस साल जुलाई में ब्रांड ने 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ईवी के विकास के लिए एक नए सब-ब्रांड के लिए अनुमोदन पर हस्ताक्षर किए हैं।