भारत में बजाज पल्सर 250 सीसी मोटरसाइकिल रेंज नवंबर 2021 में हो सकती है लॉन्च

Pulsar 250F

बजाज ऑटो नवंबर में पल्सर ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है और कंपनी इस अवसर पर बिल्कुल नई पल्सर एनएस250 और पल्सर 250एफ को लॉन्च कर सकती है

बजाज ऑटो अपने लोकप्रिय पल्सर रेंज को लगातार अपडेट करने का कार्य कर रही है, जिसके तहत कुछ महीनें पहले ही पल्सर 180 और ब्रांड न्यू पल्सर 125 एनएस को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने मौजूदा पल्सर रेंज को कुछ नए कलर विकल्प के साथ अपडेट भी किया है। खबरों की मानें तो फेस्टिव सीजन में कंपनी पल्सर रेंज के तहत अपनी अगली सबसे बड़ी लॉन्च की तैयारी कर रही है।

वास्तव में बजाज ऑटो नवबंर में अपने पल्सर ब्रांड के लॉन्च की 20वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है और इस अवसर को खास बनाने के लिए कंपनी पल्सर रेंज की अब तक सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। दरअसल पिछले कुछ महीनों में भारत में पल्सर रेंज की दो बाइक को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इन संभावनाओं को बल मिल रहा है और फिलहाल इन्हें पल्सर एनएस250 और पल्सर 250एफ कहा जा रहा है।

इसके अलावा कुछ महीने पहले बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने खुलासा किया था कि ब्रांड इस नवंबर में पल्सर की 20वीं वर्षगांठ पर इस रेंज की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। इस दिन पल्सर रेंज के लिए एक नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत होगी, जो कि भविष्य के उत्पादों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी नई पल्सर बाइक के अलावा इलेक्ट्रिक ट्रांज़िशन पर भी ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है।

Bajaj Pulsar NS 250खबरों की मानें तो इन दोनों 250 सीसी मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 250 सीसी, ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 28 पीएस की पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। पल्सर रेंज का यह इंजन डोमिनार 250 के लिक्विड कूल्ड मोटर की तुलना में बिल्कुल अलग होगा।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों की मानें तो बजाज पल्सर NS250 क्वार्टर-लीटर नैकेड मोटरसाइकिल में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल के साथ-साथ एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके फुली डिजिटल यूनिट होने की संभावना है। बाइक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की पेशकश की जा सकती है और इसका फ्यूल टैंक का डिजाइन अन्य पल्सर बाइक की तरह चिर परिचित है।

Pulsar 250NSदूसरी ओर पल्सर 250F की बात करें तो इसमें फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल NS250 में इस्तेमाल किए गए प्रतीत होते हैं, जबकि इसे क्लिप-ऑन हैंडलबार और फेयरिंग-माउंटेड रियर व्यू मिरर भी मिल रहे हैं। इस बाइक का ग्रैब रेल भी NS250 के समान है, जबकि इसका एलईडी टेल लैंप नया हो सकता है। यह बाइक NS250 के साथ अपने कई फीचर्स भी साझा कर सकती है।

जहां तक कीमत की बात है कि तो उम्मीद है कि कंपनी नई पल्सर 250 रेंज को अन्य मोटरसाइकिलों के मुकाबले बहुत आक्रामक कीमत के साथ पेश कर सकती है, जो कि लगभग 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के आस-पास हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद पल्सर 250 रेंज का मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250 रेंज, केटीएम 250 रेंज और यामाहा FZ25 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।