भारत में बजाज पल्सर 250 की डिलीवरी हुई शुरू, वीडियो में देखिए प्रतिक्रिया

bajaj-pulsar-250-deleveries-start.jpg

बजाज पल्सर एफ250 और पल्सर एन250 दोनों एक ही 249.07 सीसी, सिंगल सिलेंडर, इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 24.5 एचपी की पावर और 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने 28 अक्टूबर को भारत में अपनी पल्सर 250 ट्विन यानि बजाज पल्सर F250 और बजाज पल्सर N250 को लॉन्च किया था, जिनकी कीमत क्रमशः 1.38 लाख रुपए और 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। पल्सर F250 की पहली डिलीवरी पुणे में 15 नवंबर 2021 को चिंचवाड़ के शौर्य बजाज शोरूम से की गई है, जिसकी वीडियो को यहाँ देखा जा सकता है। बजाज पल्सर 250 सीसी के पहले मालिक को सौंपी गई चाभी के वीडियो का श्रेय D17 VLOGS नाम के एक यूट्यूब चैनल को जाता है।

डिजाइन के मामले में दोनों बाइक्स में कुछ खास समानताएं हैं। हालांकि पोजीशन और राइडिंग स्टांस की बात करें तो ये दोनों बिल्कुल अलग हैं। दोनों पल्सर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फ्रंट में इन्हें 100/80 R17 और रियर में 130/70 R17 टायर मिलता है। ये दोनों ही बाइक एक ही ट्यूबलर चेसिस और डिस्क ब्रेक को साझा करते हैं। फ्रंट में इसे 300 मिमी का डिस्क और रियर में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस भी मिलता है।

दोनों मोटरसाइकिलों में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और ये दोनों अपनी कई सुविधाएं भी एक दूसरे से साझा कर रही हैं। फीचर्स के रूप में दोनों मोटरसाइकिलों को इन्फिनिटी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है, जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, रेंज इंडिकेटर और क्लॉक के साथ फ्यूल टैंक फ्लैप के पास यूएसबी चार्जिंग सॉकेट आदि शामिल है।

दोनों मोटरसाइकिलों में स्प्लिट सीट्स, एलईडी टेल लैंप्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि दोनों मोटरसाइकिलों में कई अंतर भी हैं। पल्सर एन250 एक नेकेड स्ट्रीट-फाइटर है, जबकि F250 एक सेमी फेयर्ड मोटरसाइकिल है। पल्सर एफ250 का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 से है और इसे यामाहा एफजेड 25 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V के मुकाबले भी खरीदा जा सकता है।

दूसरी ओर पल्सर एन250 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन समान कीमत में इसे सुजुकी जिक्सर एसएफ और हीरो एक्सट्रीम 200S के मुकाबले खरीदा जा सकता है। दोनों मोटरसाइकिलें टेक्नो ग्रे कलर विकल्प एक दूसरे के साथ साझा करती है। हालांकि एफ250 को इसे अलग करने के लिए रेसिंग रेड का एक अतिरिक्त कलर मिलता है।bajaj-pulsar-250-deleveries-start-2.jpgवजन की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें लगभग समान हैं। बजाज पल्सर N250 का वजन कुल 162 किलोग्राम है, वहीं इसके इसके सेमी फेयर्ड F250 वर्जन का कुल वजन 164 किलोग्राम है। बजाज पल्सर एफ250 और बजाज पल्सर एन250 को पावर देने के लिए 249.07 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4स्ट्रोक, SOHC, 2 वॉल्व, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8,750 आरपीएम पर 24.5 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। य़ह इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।