2021 Bajaj Pulsar 220F को मिलेंगे नए कलर ऑप्शन – Moon White और Matte Black

Bajaj-Pulsar-220F-Moon-White-2

बजाज ऑटो जल्द ही पल्सर 220F को नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेट करेगी, ताकि चीजों को नया रखा जा सके

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी बेस्टसेलिंग बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) रेंज को लगातार अपडेट करने का कार्य कर रही है और ग्राहकों की जरूरतों व बाजार की गतिशीलता का ध्यान रख रही है। इसके तहत कंपनी अपनी इस रेंज को लगातार कॉस्मेटिक अपडेट देने के साथ-साथ नए कलर ऑप्शन भी दे रही है, जो इस रेंज को और भी ज्यादा आकर्षक बना देगी।

बजाज पल्सर 150 और बजाज पल्सर 180 के बाद कंपनी ने पल्सर 220F (2021 Bajaj Pulsar 220F) को भी अपडेट करने का कार्य कर रही है, जो कि अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर मोटरसाइकिल में से एक है। यह अपडेट मोटरसाइकिलें कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई हैं और कंपनी जल्द ही इन्हें लॉन्च कर सकती है। संभावना है कि 2021 में अपडेट के बाद पल्सर मॉडल की कीमतों में थोड़ा इजाफा हो सकता है।

हालांकि लॉन्च के समय ही कंपनी इनकी कीमतों की घोषणा करेगी और हाल ही में जेट व्हील द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में मोटरसाइकिल के नए कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है। वर्तमान में 220F को ब्लैक ब्लू और ब्लैक रेड कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है, लेकिन नए कलर में मैट ब्लैक है जो कि ब्लैक और रेड का कॉम्बो है।

pulsar 220F

मोटरसाइकिल में जहाँ नए कलर के शेड्स मौजूदा लोगो के समान दिखता है, वहीं इसके ओवरआल लुक और एहसास में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ग्राफिक्स को पूरी तरह से नया बनाया गया है और इनके प्लेसमेंट को भी अपडेट किया गया है। पल्सर 220F में ग्राफिक्स फ्यूल टैंक के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कवर करते हैं।

अपडेट किए गए ग्राफिक्स को इंजन काउल, फ्रंट फेंडर और रियर टेल सेक्शन पर भी देखा जा सकता है, जबकि कलर कोडेड अलॉय व्हील डिकल्स पहले जैसे ही हैं। नई पल्सर 220F में फ्रंट फेंडर, साइड पैनल, इंजन काउल और रियर टेल सेक्शन पर भी फॉक्स कार्बन फाइबर मिलते हैं और इसमें ब्लैक-आउट प्रोफाइल है। यह ब्लैक-आउट इंजन, हैंडलबार, एलॉय व्हील, एग्जॉस्ट और हीट शील्ड और सस्पेंशन में स्पष्ट है।

2021 बजाज पल्सर 220F को मिल रहा मून व्हाइट कॉम्बो कलर को अपेक्षाकृत अधिक बेहतर माना जा सकता है। फ्यूल टैंक, फेयरिंग और टेल सेक्शन पर दिखाई देने वाली व्हाइट के मुकाबले रेड और ब्लैक ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स का डिज़ाइन और प्लेसमेंट मैट ब्लैक एडिशन के समान है।

अपडेट के साथ 2021 बजाज पल्सर 220F में पहले की तरह ही इंजन का इस्तेमाल किया जाना जारी रखेगा, जो कि 220cc, ऑयल कूल्ड ट्विन स्पार्क, DTS-i FI इंजन यूनिट है। य़ह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 18.55 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा ज्यादातर मैकेनिकल बिट्स जैसे कि सस्पेंशन, ब्रेक और इलेक्ट्रिकल्स पहले जैसे ही होंगे।