Bajaj Pulsar 180 को मिलेंगे 4 नए कलर विकल्प – वीडियो में जानिए डिटेल

Bajaj Pulsar 180

भारत में बजाज पल्सर 180 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के साथ-साथ होंडा हॉर्नेट 2.0 से भी है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लगभग एक महीने पहले भारतीय बाजार में बीएस6 2021 बजाज पल्सर 180 (2021 Bajaj Pulsar 180) मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.08 लाख रूपए तय की गई थी। नए उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए यांत्रिक परिवर्तनों के अलावा अपडेट मोटरसाइकिल को कुछ विजुअल अपडेट भी दिए गए हैं।

बजाज की वेबसाइट बताती है कि पल्सर 180 सिंगल पेंट स्कीम यानि ब्लैक रेड के साथ उपलब्ध है, लेकिन हाल ही में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपनी इस बाइक को कई और कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है, जिसमें मैट रेड, मैट ब्लू, मून व्हाइट और मैट ब्लैक सहित कुल चार नए शामिल हैं। इन बाइक्स की लॉन्च के पहले इसका एक डिटेल वीडियो जेट व्हील्स द्वारा YouTube चैनल पर अपलोड किया गया है।

वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि आगामी तार नए पेंट स्कीम के साथ पल्सर 180 की एक पूरी सीरीज है। नए कलर में फ्रंट फेंडर पर एक कार्बन फाइबर रैप के साथ-साथ स्ट्रिपिंग स्ट्रिप्स के साथ फीचर भी हैं। नई पेंट स्कीम के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

बजाज पल्सर 180 को पावर देने के लिए 178.6 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन मिला है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 17.02 पीएस की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन को 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

बाइक को फ्रंट में एक टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है जबकि रियर में 5-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280 मिमी के डिस्क के साथ रियर में 230 मिमी का डिस्क है। पल्सर 180 90/90 R17 फ्रंट और 120/80 R17 रियर सेक्शन ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।

 

फ़ीचर में बाइक को हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी स्प्लिट सीट, स्प्लिट ग्रैब हैंडल, कलर-कोडेड अलॉय व्हील डिकल्स, सिंगल-चैनल ABS और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो फ्यूल इकोनमी और दूरी को प्रदर्शित करता है। बजाज की ओर से पल्सर 180 को रेड ब्लैक पेंट स्कीम की कीमत 1,07,904 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू की गई है। हालाँकि नए कलर विकल्पों के साथ आने वाली बाइक की कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है।