Bajaj Pulsar 150 मैट रेड कलर डीलरशिप पर आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

Bajaj Pulsar 150

2021 बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क का नया मैट रेड कलर ऑप्शन डीलरशिप पर देखा गया है और जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही नए कलर ऑप्शन के साथ अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) रेंज को रिफ्रेश करेगी और हाल ही में हमने इस बाइक के मून व्हाइट कलर ऑप्शन की खबर को भी प्रकाशित किया है। एक अन्य खबर के मुताबिक बजाज ऑटो अपनी इस एंट्री लेवल की बाइक के ट्विन डिस्क वेरिएंट में भी एक नया मैट रेड कलर ऑप्शन को भी जोड़ेगी, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यूट्यूब पर Jet Wheels द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल रेड और ब्लैक पेंट स्कीम के साथ है, जिसमें हेडलैम्प काउल, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर काफी शॉर्प ग्राफिक्स दिए गए हैं। टेल पर 150 की ब्रांडिंग को भी संशोधित किया गया है और इंजन असेंबली व एग्जास्ट को भी ब्लैक-आउट किया गया है।

मोटरसाइकिल को 17 इंच के अलॉय व्हील को रिम्स पर व्हाइट स्ट्रिप मिलती हैं और फ्रंट फेंडर में एक फॉक्स कार्बन-फाइबर ट्रीटमेंट मिलता है। डैशबोर्ड और सेंटर पैनल एक नकली कार्बन फाइबर फिनिश भी सपोर्ट करते हैं, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा पल्सर 150 ट्विन डिस्क के बाकी डिज़ाइन एलिमेंट अपरिवर्तित रहते हैं।

बाइक को हैलोजन हेडलाइट (दो पायलट लाइट के साथ), टैंक एक्सटेंशन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट डिज़ाइन, बल्ब इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट्स मिलते रहते हैं। बेमोटरसाइकिल स्पोर्ट्स ब्रेक सिस्टम के लिए दो डिस्क, फ्रंट व्हील पर 280 मिमी डिस्क और रियर में 230 मिमी डिस्क, एकल-चैनल एबीएस द्वारा सहायता प्राप्त है।

सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर हैं, जबकि फ्रंट में 90/90 टायर मिलता है और रियर में 120/80 यूनिट है। मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेटेड ग्राफिक्स मिलते हैं, जैसा कि इस साल की शुरुआत में पल्सर 220 एफ पर देखा गया था।

 

पावर देने के लिए 149.5 सीसी वाला एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर जारी रहेगा, जो कि 14 पीएस की पावर और 13.25 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह यूनिट 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि मैट रेड वैरिएंट की कीमत रेग्यूलर से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में पल्सर 150 की कीमत 1.04 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जो कि यामाहा FZ-Fi, होंडा यूनिकॉर्न और TVS अपाचे एटीआर 160 के मुकाबले है।