BS6 Bajaj Pulsar 150 की कीमतों में फिर से हुई वृद्धि

बीएस6 बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और मई में इसकी कीमतों में 4,500 रुपये तक की वृद्धि हुई थी

बजाज ऑटो (Bajaj Auto0) ने अपनी बाइक बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) कीमतों को दूसरी बार संसोधित किया है। अब यह बाइक पहले की तुलना में 999 रुपए तक महंगी हुई हैं। बजाज ऑटो ने इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में पेश करती है, जिसमें नियॉन की कीमत अब 91,002 रुपये है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत अब 97,958 रुपए है।

इसी तरह ट्विन डिस्क वेरिएंट अब ग्राहकों के लिए 1,01,837 रुपए में उपलब्ध है। नियोन और ट्विन डिस्क वेरिएंट में 999 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सिंगल डिस्क वेरिएंट में 998 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ये सभी कीमतें दिल्ली शोरूम के हिसाब से हैं। कंपनी ने यह मामूली वृद्धि दूसरी बार की है।

आपको बता दें कि बीएस6 पल्सर 150 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और मई में इसकी कीमतों में 4,500 रुपये तक की वृद्धि देखी गई थी। मोटरसाइकिल में एलईडी पोजिशन लैंप, ऑरेंज बैकलिट एलसीडी डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचगियर्स की सुविधा है।

Variant New Price* Old Price*  Difference
Neon Rs 91,002 Rs 90,003 Rs 999
Standard Rs 97,958 Rs 96,960 Rs 998
Twin Disc Rs 1,01,837 Rs 1,00,838 Rs 999

Bajaj Pulsar 150 Neon

बीएस6 अवतार के साथ भी बीएस6 पल्सर 150 के स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था। सस्पेंसन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे डुअल शॉक अब्जौर्बर दिया गया है। इस बाइक का लुक काफी शानदार है और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

बजाज की पल्सर 150 मॉडल में पावर देने के लिए 150cc वाले सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 13.8bhp की पावर और 13.25Nm का टार्क जेनरेट करता गै। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और सस्पेंशन को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा हैंडल किया जाता है।

भारत में बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बीएस6 मॉडल का मुकाबला टीवीएस आपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) और होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) से है। इसके अलावा बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने पोर्टपोलियो की लगभग सभी बाइक्स को बीएस6 में अपग्रेड किया है।