Bajaj Pulsar 125 Split सीट वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ हुई लॉन्च

Bajaj Pulsar 125 drum brake

बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम ब्रेक वेरिएंट अपने डिस्क वेरिएंट से लगभग 7 हजार रूपए सस्ती है

बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट (Bajaj Pulsar 125 Split Seat) अब फ्रंट ड्रम ब्रेक के साथ नए एंट्री लेवल वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इस वेरिएंट की कीमत 73,274 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है। यह नया एंट्री लेवल ड्रम ब्रेक वैरिएंट अपने डिस्क वेरिएंट से लगभग 7 हजार रूपए सस्ता  है।

कंपनी ने यह कदम इस फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने और संभावित ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया है। बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट नियमित नियॉन वेरिएंट से अलग है और इस वैरिएंट को ब्लैक बेस पर एक बैली प्लान, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और कॉन्ट्रास्ट रेड और सिल्वर एक्सेंट भी मिलते हैं।

डिस्क ब्रेक के अलावा बाइक में कोई बहुत महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया गया है और यह सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग) से लैस की गई है। पल्सर 125 स्प्लिट सीट में क्लिप-ऑन हैंडलबार, ‘वुल्फ-आइड’ हेडलैंप, ट्विन-एलईडी टेल लैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3 डी मॉडल बैजिंग, इंजन काउल, एंटी-स्किड ब्रेकिंग शामिल हैं।

बाइक में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, 17-इंच के अलॉय व्हील, 80/100 x 17 फ्रंट और 100/90 x 17 रियर ट्यूबलेस टायर और 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। बाइक के साथ गैस-चार्ज रियर सस्पेंशन, स्प्लिट ग्रैब हैंडल और स्प्लिट सीट्स भी पैकेज का हिस्सा है। यह बाइक अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक भी है।

बाइक को पावर देने के लिए 124.4 सीसी वाला एयर-कूल्ड मोटर मिला है, जो कि 11.8 hp की पावर और 10.8 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स एक 5-स्पीड यूनिट है और अपने अधिकांश मैकेनिकल बिट्स 150 सीसी एडिशन के साथ साझा करता है।

भारत में बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) और होंडा सप 125 (Honds SP125) के मुकाबले है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर के एक नए स्पेशल ब्लेज़ एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ एक्स-शोरूम कीमत 72,200 रूपए है। इस तरह यह नया एडिशन भी बजाज की इस बाइक के मुकाबले है।