अक्टूबर 2021 में बजाज प्लेटिना की बिक्री में दर्ज हुई 38 फीसदी की वृद्धि

bajaj Platina 1108

अक्टूबर 2021 में बजाज प्लेटिना की 84,109 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के 60,967 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि है

बजाज ऑटो ने पिछले महीने यानि अक्टूबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 4,39,615 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 5,12,038 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट है। हालांकि कंपनी ने सितंबर 2021 में भी 402,021 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की वृद्धि है।

बजाज पल्सर रेंज ने हर बार की तरह अक्टूबर 2021 में भी कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। बजाज ऑटो ने पिछले महीने भारतीय बाजार में पल्सर रेंज की कुल मिलाकर 86,500 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि अक्टूबर 2020 में बेची गई 1,38,218 यूनिट के मुकाबले यह सालाना आधार पर 37.42 प्रतिशत की गिरावट है।

दूसरी ओर बजाज प्लेटिना रेंज की बात करें तो इसकी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने बजाज प्लेटिना रेंज की कुल मिलाकर 84,109 यूनिट की बिक्री की गई है। इसके मुकाबले अक्टूबर 2020 में प्लेटिना की 60,967 यूनिट की बिक्री की गई थी, जो कि सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि है।Bajaj Platina 100-2यहाँ पर दिलचस्प तथ्य यह है कि पिछले महीने बजाज प्लेटिना भारतीय बाजार में टॉप 10 की सूची में शामिल एकमात्र ऐसी मोटरसाइकिल रही, जिसकी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। इतना ही नहीं सितंबर 2021 में भी प्लेटिना रेंज ने अपनी बिक्री में सालाना आधार 49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी, क्योंकि सितंबर 2021 में यह संख्या 82,559 यूनिट की थी, जबकि सितंबर 2020 में यह संख्या 55,496 यूनिट की थी।

हाल के महीनों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है, जिसका असर मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी देखा गया है। ऐसे दौर में प्लेटिना की बढ़ रही लोकप्रियता काफी शानदार कही जा सकती है। इसके अलावा देश में पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत भी एक प्रमुख कारण हो सकता है, क्योंकि प्लेटिना अपने ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है।Bajaj Platina 100 3भारतीय खरीददारों के लिए बजाज प्लेटिना 100 सीसी और 110 सीसी के साथ दोनों रेंज में उपलब्ध है। बजाज ने 100 सीसी वाले वेरिएंट की कीमत किक स्टार्ट वेरिएंट के लिए 52,915 रूपए ऱखी है, वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 58,042 रूपए है। दूसरी ओर 110 सीसी वाले वेरिएंट की कीमत इलेक्ट्रिक स्टार्ट ड्रम वेरिएंट के लिए 62,598 रूपए है, तो वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट डिस्क वेरिएंट के लिए 67,904 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

पावर की बात करें तो बजाज प्लेटिना 100 सीसी मोटरसाइकिल 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 7.9 पीएस की पावर और 8.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और यह 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं प्लेटिना 110 को पावर देने के लिए 115.45 सीसी,DTS-i, 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8.4 पीएस की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।