नवंबर 2021 में बजाज प्लेटिना की बिक्री में दर्ज हुई 45.88 फीसदी की वृद्धि

bajaj Platina 1108

नवंबर 2021 में बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल की 60,646 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 45.88 फीसदी की वृद्धि है

सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण नवंबर 2021 का महीना ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए काफी कठिन रहा और कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिल सेगमेंट की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में टॉप 10 में शामिल रही मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 5,73,681 यूनिट की रही, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 8,18,606 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29.92 प्रतिशत की गिरावट है।

वास्तव में पिछले महीने कम्यूटर रेंज की लगभग सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें प्रमुख रूप से हीरो स्पलेंडर, होंडा सीबी शाइन, एचएफ डीलक्स, हीरो ग्लैमर, टीवीएस अपाचे और बजाज सिटी जैसे लोकप्रिय नाम शामिल है। इतना ही नहीं पिछले महीने बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक बजाज पल्सर रेंज की बिक्री में भी गिरावट देखी है।

नवंबर 2021 में बजाज पल्सर 61,913 यूनिट के साथ बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, लेकिन यह नवंबर 2020 में बेची गई 1,04,904 यूनिट के मुकाबले 40.98 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं बजाज प्लेटिना रेंज की बिक्री की बात करें तो टॉप 10 की बिक्री में शामिल रही यह अकेली ऐसी मोटरसाइकिल रही, जिसने अपनी बिक्री में वृद्धि देखी गई है।Bajaj Platina 100-2बजाज ऑटो ने पिछले महीने प्लेटिना की 60,646 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 41,572 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45.88 फीसदी की वृद्धि रही। वहीं बजाज सिटी 100 की पिछले महीने 13,196 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 29,046 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 54.57 प्रतिशत की गिरावट है।

बता दें कि यह लगातार तीसरा महीना है, जब प्लेटिना रेंज ने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। वर्तमान में प्लेटिना रेंज को 100 सीसी और 110 सीसी के साथ दोनों रेंज में पेश किया जाता है। इसे लंबी सीट, एलईडी डीआरएल हैडलैंप और चौड़े रबर फुटपैग्स आदि दिए गए हैं, वहीं 110 सीसी वेरिएंट को एबीएस के साथ भी पेश किया जाता है।2021-Bajaj-Platina-ABS-4बजाज प्लेटिना 100 सीसी को पावर देने के लिए 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और यह 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं प्लेटिना 110 बाइक 115.45 सीसी, DTS-i, 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 8.4 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।