बजाज प्लेटिना 110 एबीएस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 72,224 रूपए

bajaj platina 110 ABS

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस वेरिएंट कुल चार रंगो में उपलब्ध है और यह अपने सेगमेंट में ABS प्राप्त करने वाला पहला मॉडल बन गया है

बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में प्लेटिना 110 का एबीएस वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है। एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है और इसकी कीमत 72,224 (एक्स-शोरूम) रुपये है। ऐसा करके प्लेटिना अपने सेगमेंट में एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जोड़ने वाली पहली मोटरसाइकिल बन गई है।

चाकन स्थित निर्माता ने प्लेटिना 110 एबीएस को सिंगल-चैनल एबीएस यूनिट के साथ पेश किया है। इसमें अधिक विशेषताएं भी शामिल हैं क्योंकि मोटरसाइकिल को गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडो कंसोल और एबीएस के लिए एक संकेत के साथ गियर गाइडेंस मिलता है। इसके अलावा बजाज नए टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ चार कलर स्कीम पेश करता है।

जिनमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू शामिल हैं। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस 115.45 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 8.44 बीएचपी की अधिकतम पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए पर्याप्त है। इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

bajaj-platina-110-ABS.jpg

भारतीय बाजार में बजाज प्लेटिना का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, हौंडा CD 110 ड्रीम और TVS स्टार सिटी प्लस से है। प्लेटिना ब्रांड के लिए सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है और पिछले महीने इसकी 33,702 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान इसकी 60,646 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 44.4 प्रतिशत की गिरावट है।

मोटरसाइकिल में नाइट्रॉक्स के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग रियर शॉक एब्जॉर्बर लगे हैं जबकि आगे और पीछे के पहिये 17 इंच के हैं। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी मिलता है। हाल ही में बजाज ने पल्सर P150 को भारत में पेश किया है।

इसकी शुरुआती कीमत सिंगल डिस्क के लिए 1.16 लाख रूपए और सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ डुअल डिस्क वेरिएंट के लिए 1.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।