बजाज प्लेटिना 100 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Bajaj-Platina-100.jpg

बजाज प्लेटिना 100 को पावर देने के लिए 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 7.9 पीएस की पावर और 8.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

भारत में बजाज प्लेटिना किसी नाम का मोहताज नहीं है। यह एंट्री लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल अपनी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के कारण देश में काफी लोकप्रिय है। यूं तो बजाज ऑटो प्लेटिना रेंज को 100 सीसी से लेकर 110 (एबीएस के साथ भी) तक की रेंज में कई वेरिएंट में बेचती है, लेकिन हम आपको यहाँ बजाज प्लेटिना 100 सीसी मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं।

बजाज प्लेटिना 100 सीसी बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलो में से एक है और इसे किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन में बेचा जाता है। यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट ड्रम और इलेक्ट्रिक स्टार्ट डिस्क ब्रेक शामिल है।

बजाज प्लेटिना 100 का लॉन्च

भारत में बजाज प्लेटिना को पहली बार साल अप्रैल 2006 में किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था, जो कि अब कई रेंज में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Bajaj-platina-kick-start

बजाज प्लेटिना 100 की कीमत

भारत में बजाज प्लेटिना 100 की कीमत 52,915 रूपए से लेकर 63,538 रुपये है। यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को भी पूरा करती है।

बजाज प्लेटिना 100 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

बजाज प्लेटिना 100 को पावर देने के लिए 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बजाज का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 90 किमी प्रति घंटे की अधिकमत रफ्तार पकड़ सकती है।

Bajaj Platina 100-3

बजाज प्लेटिना 100 का आकार

इस मोटरसाइकिल की कुल लंबाई 2,006 मिमी और चौड़ाई 713 मिमी है। इसकी ऊंचाई 1,100 मिमी और व्हीलबेस 1,255 मिमी का है। सीट की ऊचांई 807 मिमी है जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी का है। बाइक का कुल वजन 117 किलो है, जो कि राइडिंग के दौरान स्टेबल स्तिथि प्रदान करता है। बाइक का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है।

बजाज प्लेटिना 100 के डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

बजाज प्लेटिना 100 का डिजाइन मूलरूप से साल 2003 में लॉन्च की गई बजाज कावासाकी विंड 125 से प्रेरित है। हालांकि वर्तमान में सीटी रेंज और प्लेटिना रेंज का डिजाइन कुछ हद तक एक-दूसरे के आस-पास है। इस मोटरसाइकिल में एनालॉग स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, फ्यूल गॉज, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, पीलियन ग्रैब रेल, इंजन किल स्विच, क्लॉक, ट्रिप मीटर और पास लाइट मिलती हैं।

Bajaj Platina 100-4

बजाज प्लेटिना 100 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

बजाज प्लेटिना 100 बीएस6 में 135 मिमी ट्रैवल के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 110 मिमी ट्रैवल के साथ स्प्रिंग-एन-स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है। मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड के रूप में फ्रंट में ज़ॉइंट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130 मिमी का ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिमी का ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

 

बाइक को 17 इंच के अलॉय मिलते हैं, जो कि ट्यूबलेस टायर के साथ लैस किए गए हैं। बजाज प्लेटिना 100 में बेहतर आराम के लिए ‘स्प्रिंग-सॉफ्ट’ सीट है, जबकि इसमें सवारी के लिए चौड़ा फ़ुटपैड है। अन्य फीचर्स के रूप में इसे हैलोजन हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, इंटीकेटर और टेल लैंप मिलता है।

Bajaj Platina 100-2

बजाज प्लेटिना 100 की माइलेज

कंपनी का दावा है कि बजाज प्लेटिना 100 का माइलेज 96 किमी प्रति लीटर का है, जो कि अपने सेगमेंट की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है।

बजाज प्लेटिना 100 के प्रतिद्वंदी

भारत में बजाज प्लेटेना 100 का मुकाबला हीरो एचएफ 100 से है और इसे टीवीएस स्टार के मुकाबले भी खरीदा जा सकता है।